ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए नहीं कहा- 'हम पैदायशी BJP वाले हैं'

वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी समर्थक के हवाले से ऐसा बोले थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''हम पैदायशी बीजेपी वाले हैं''. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं.

वीडियो ऐसे समय में शेयर किया जा रहा है जब पंजाब में AAP ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. साल 2020 में NDTV के साथ एक इंटरव्यू में, केजरीवाल ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के बारे में बोलते हुए कहा था कि अब तो बीजेपी समर्थक भी AAP को सत्ता में लाना चाहते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि पार्टी ऐसे वास्तविक मुद्दों पर काम करती है जो जीवन को प्रभावित करते हैं.

दावा

वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है, "संघी लोग जश्न मना रहे हैं...अब समझे आम आदमी पार्टी को सपोर्ट कहां से मिलता है.”

आर्टिकल लिखते समय तक 12 मार्च को शेयर किए इस वीडियो को 46,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में अरविंद केजरीवाल को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''हमारा जनसंघ का परिवार है. पैदायशी बीजेपी वाले हैं हम. मेरे पिताजी जनसंघ में थे और इमरजेंसी में जेल गए थे.

वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी समर्थक के हवाले से ऐसा बोले थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसी ही दूसरी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID की मदद से हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट और उनमें से कुछ पर 'Arvind Kejriwal' कीवर्ड के साथ गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें इंग्लिश न्यूज चैनल NDTV पर 4 फरवरी 2020 को पब्लिश एक इंटरव्यू मिला.

वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी समर्थक के हवाले से ऐसा बोले थे.

ये स्टोरी 2020 में पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

हमें ये वीडियो यूट्यूब पर भी मिला और वायरल हिस्से को 7:21-7:28 मिनट तक देखा जा सकता है.

हालांकि, पूरे संदर्भ को समझने के लिए वीडियो को 6:42-8:05 मिनट तक देखा जा सकता है.

इंटरव्यू में केजरीवाल NDTV के शरद शर्मा से कहते हैं, ''एक न्यूज चैनल में एक बीजेपी समर्थक बोल रहा था और कह रहा था, हमारा जनसंघ का परिवार है. पैदायशी बीजेपी वाले हैं हम. मेरे पिताजी जनसंघ में थे और इमरजेंसी में जेल गए थे. लेकिन, इस बार मैं AAP को वोट करूंगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल आगे बीजेपी समर्थक के हवाले से कहते हैं, ''मैं बीजेपी की राजनीति जानता हूं. इन्होंने शाहीन बाग को सिर्फ एक मुद्दा बना रखा है. चुनाव के बाद ही शाहीन बाग मुद्दा खत्म हो जाएगा. उसके बाद तो बिजली, पानी और अस्पताल जैसे मुद्दों पर तो केजरीवाल ही हमारी मदद करेंगे.''

वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी समर्थक के हवाले से ऐसा बोले थे.

वीडियो 4 फरवरी 2020 को पब्लिश हुआ था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

मतलब साफ है, एक वीडियो के आधे-अधूरे हिस्से को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि केजरीवाल ने कहा था कि वो BJP से जुड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी Webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×