ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM अशोक गहलोत की रैली में नहीं लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, एडिटेड है वीडियो

Rajasthan Elections Fact Check: वीडियो में एडिटिंग की मदद से 'मोदी-मोदी' जोड़ा गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव हुए हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक रैली में कथित तौर पर 'मोदी-मोदी' के नारे लगाती जनता को चुप कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

  • राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को हुए हैं जिनके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने शेयर किया है दावा?: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजस्थान प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, न्यूज वेबसाइट News18 Bihar सहित अक्सर गलत जानकारी फैलाने वाले ऋषि बागरी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि गहलोत की रैली में बीजेपी समर्थकों ने उन्हें चुप करा दिया.

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसमें एडिटिंग की मदद से 'मोदी-मोदी' जोड़ा गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: कुछ जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें सीएम गहलोत के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला.

  • ये वीडियो 22 नवंबर को स्ट्रीम किया गया था. ये वीडियो राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में गहलोत के भाषण का है.

  • इस वीडियो के 4 मिनट के बाद से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. जहां पर दर्शकों के हंगामे के बाद गहलोत का भाषण बाधित होता देखा जा सकता है.

  • हालांकि, इस ओरिजनल वीडियो में मोदी-मोदी के नारे नहीं सुनाई दे रहे.

निष्कर्ष: साफ है कि सीएम गहलोत का वीडियो एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली के दौरान पीएम मोदी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×