ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: असम नहीं इंडोनेशिया का है बाढ़ में ढहते पुल का ये वीडियो

वायरल वीडियो अप्रैल 2021 का है, जब इंडोनेशिया में कंबनीरू नाम की नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम (Assam) में आई बाढ़ का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक पुल पानी के तेज बहाव में टूटता हुआ नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो असम का है. ये वीडियो Aaj Tak और TV9 और Asianet News जैसे कई न्यूज चैनलों ने असम का बताकर चलाया है.

बता दें कि असम में मानसून पूर्व भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जान-माल का काफी नुकसान हो चुका है. करीब 4 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं.ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो पिछले साल का है और इंडोनेशिया का है. इसका असम में हाल में आई बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.

दावा

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर कर दावे में लिख रहे हैं, ''नदी के तेज बहाव में बह गया पुल..असम में बाढ़ से हालात गंभीर.''

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से एक फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें tribunnewswiki नाम की एक इंडोनेशियाई वेबसाइट पर 5 अप्रैल 2021 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के कई स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे.

आर्टिकल की भाषा इंडोनेशियाई थी, इसलिए हमने गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल किया. ट्रासलेटेड रिजल्ट के मुताबिक, ये घटना ईस्टर्न सुंबा रीजेंसी में हुई थी, जहां कंबनिरू नदी में बना एक पुल तेज बहाव में बह गया.

स्टोरी के मुताबिक, ये पुल काफी पुराना था और जर्जर हो चुका था, इसलिए इसका इस्तेमाल भी बंद कर दिया गया था. साथ ही, इस आर्टिकल में ये भी बताया गया था कि ये पुल 1965 में बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 5 अप्रैल 2021 को Tribunnews नाम के एक वेरिफाईड यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल देखे जा सकते हैं.

वीडियो डिस्क्रिप्शन में पुल के बारे में वही जानकारी बताई गई थी, जो ऊपर बताई जा चुकी है.

इसके अलावा, घटना से जुड़ी और भी रिपोर्ट्स मिलीं, जो इंडोनेशिया बेस्ड मीडिया आउटलेट्स पर पब्लिश हुई थीं. जैसे कि Indozone, Sukabumi Update, Suarajogja.

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2021 में अचानक आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत में एक द्वीप बह गया था, जिसमें 44 लोगों की जान चली गई थी.

मतलब साफ है कि इंडोनेशिया में एक साल पहले बाढ़ में एक जर्जर पुल के ढह जाने का वीडियो असम में बाढ़ की वजह से ढहते पुल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×