ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने नहीं दी थी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि, ये दावा सच नहीं

अखिलेश यादव ने 2018 में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि दी थी.

Updated
अखिलेश यादव ने नहीं दी थी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि, ये दावा सच नहीं
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव की शादी में गुलदस्ता भेंट करते हुए दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने 2018 में वाजपेयी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की.

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश 17 अगस्त 2018 को दिल्ली गए थे और दिवंगत वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी थी. बाद में राष्ट्रीय राजधानी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था.

ADVERTISEMENT

दावा

फोटो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "अखिलेश यादव की शादी में अटल जी गये, लेकिन अखिलेश यादव श्रद्धांजलि तक नही देने गया क्या यही इनका समाजवाद है."

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ये दावा फेसबुक पर वायरल है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर न्यूजर रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें 17 अस्त 2018 को पब्लिश हिंदी दैनिक Hindustan की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में अखिलेश यादव की ओर से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बारे में लिखा गया था.

2018 की स्टोरी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan)

इस आर्टिकल में अखिलेश यादव का 2018 में किया गया एक ट्वीट भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें अखिलेश ने दो फोटो शेयर की थीं. इन्हीं फोटो में से एक को अब दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

दूसरी फोटो में अखिलेश दिवंगत पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं.

अखिलेश यदाव ने ये फोटो 2018 में ट्वीट की थीं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

मतलब साफ है कि अखिलेश यादव की शादी में गुलदस्ता देते दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×