अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव की शादी में गुलदस्ता भेंट करते हुए दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने 2018 में वाजपेयी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की.
हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश 17 अगस्त 2018 को दिल्ली गए थे और दिवंगत वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी थी. बाद में राष्ट्रीय राजधानी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर न्यूजर रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें 17 अस्त 2018 को पब्लिश हिंदी दैनिक Hindustan की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में अखिलेश यादव की ओर से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बारे में लिखा गया था.
इस आर्टिकल में अखिलेश यादव का 2018 में किया गया एक ट्वीट भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें अखिलेश ने दो फोटो शेयर की थीं. इन्हीं फोटो में से एक को अब दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
दूसरी फोटो में अखिलेश दिवंगत पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं.
मतलब साफ है कि अखिलेश यादव की शादी में गुलदस्ता देते दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)