सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुई माफिया और पूर्व विधायक अतीक अहमद की हत्या के बाद 'जय श्री राम' का नारा लगने की बात झूठ है. यहां बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की प्रयागराज (Prayagraj) में 3 लोगों ने पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर किया और ये सब कुछ मीडिया के कैमरों पर लाइव हुआ.
सच क्या है?: आरोपियों ने कैमरे के सामने अतीक और अशरफ की हत्या की. चूंकि सबकुछ कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ, लिहाजा..
आरोपियों की तरफ से लगाए गए 'जय श्री राम' के नारों को वीडियो में देखा जा सकता है.
हत्या का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कैमरापर्सन ने भी पुष्टि की है कि मौके पर नारे लगे थे.
वीडियो में क्या दिख रहा है ? :
क्विंट के संवाददाता पीयूष राय ने घटना का वीडियो ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे अतीक के सिर से सटाकर उसे गोली मारी जाती है.
वीडियो में 19 सेकंड पर आरोपियों को नारे लगाते हुए देखा और सुना जा सकता है.
क्विंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए घटना के वीडियो में 00:36 सेकंड पर और 00:50 सेकंड पर आरोपियों को नारे लगाते हुए सुना जा सकता है.
रिकॉर्ड करने वाले कैमरापर्सन ने क्या कहा ? : आज तक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर घटना वाली रात का वीडियो है, जिसमें मौके पर मौजूद कैमरापर्सन घटना का आंखों-देखा हाल बता रहे हैं.
00: 28 मिनट पर कैमरापर्सन धीरज कुमार घटना के बारे में बताना शुरू करते हैं. 1:06 मिनट पर धीरत बताते हैं ''जैसे ही अतीक अहमद ने बोलना शुरू किया, एकदम से तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी.
1:58 मिनट पर धीरत बताते हैं कि अचनाक अतीक के सर के पास एक पिस्टल आई और फायर हुआ. 2:19 मिनट पर कैमरापर्सन बताते हैं कि आरोपियों ने पिस्टल छोड़ी और सरेंडर सरेंडर बोला, फिर नारे लगाए.
निष्कर्ष: इस बात के सुबूत मौजूद हैं कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद आरोपियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)