सोशल मीडिया पर 1.27 मिनट का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) को लेकर इंटरव्यू देते दिख रहा है. वीडियो में ये शख्स भड़कते हुए एंकर से कहता है कि वो अतीक को माफिया नहीं बल्कि पूर्व मुस्लिम सांसद कहें. आगे ये शख्स अतीक के भाई असद को लेकर कहता है कि उसकी कोई गलती नहीं है, असद के पास रोजगार नहीं है इसलिए उसे जुर्म की दुनिया में उतरना पड़ा.
दावा : वीडियो को सोशल मीडिया पर असली इंटरव्यू की तरह शेयर किया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : नहीं ये कोई वास्तविक इंटरव्यू नहीं बल्कि व्यंगात्मक (Satire) वीडियो है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम डॉ. सैय्यद रिज़वान है और उन्हीं के यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रही क्लिप का पूरा वीडियो 21 अप्रैल को अपलोड किया गया था.
वीडियो के टाइटल में कैरेक्टर का जो नाम है, उससे एक अंदाजा होता है कि AIMIM प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के नाम को यहां तोड़-मरोड़कर लिखा गया है.
वीडियो में जो शख्स दिख रहे हैं इस चैनल पर सभी वीडियो उनके हैं. चैनल के पेज पर उनका नाम डॉ. सैय्यद रिजवान बताया गया है. जाहिर है कमबख्त उद्दीन नोवैसी उनका असली नाम नहीं है
वीडियो के शुरुआत में 00:18 सेकंड के बाद एंकर कहती हैं ''आज मैं आपको मिलवाने जा रही हूं एक ऐसी अजीम शख्सियत से, जिनको पूरा भारत उनकी बकवास की वजह से जानता है.'' जाहिर है यहीं से साबित हो रहा है कि ये कोई गंभीर इंटरव्यू नहीं है. एक इंटरव्यू में कोई गेस्ट का परिचय इस तरह से नहीं कराएगा.
हमने वीडियो में दिख रहे डॉ. सैय्यद से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया कि ''वायरल हो रहा वीडियो एक सटायर इंटरव्यू का हिस्सा है. ये सटायर असदउद्दीन ओवैसी पर किया गया है''.
क्लिप में वीडियो के 2 अलग-अलग हिस्से हैं :
पहला वो जब एंकर पूछती है कि आप किसपर भरोसा करते हैं कानून पर या संविधान पर? ये हिस्सा यूट्यूब वीडियो में 5 मिनट के बाद आता है.
वायरल क्लिप का दूसरा हिस्सा वो है जब इंटरव्यू दे रहे शख्स अतीक को माफिया कहे जाने पर नाराज हो जाते हैं.
कौन हैं डॉ. सैय्यद रिजवान ? : यूट्यूब चैनल के बायो में डॉ. सैय्यद रिजवान को सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मामलों का टिप्पणीकार बताया गया है.
इस चैनल पर कई वीडियोज में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की गई है. वहीं कई वीडियो में राहुल गांधी, अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया है.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर अतीक को माफिया कहने पर भड़कते शख्स के जिस वीडियो को असली इंटरव्यू की तरह शेयर किया जा रहा है, वो असल में असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसने के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड इंटरव्यू है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)