सोशल मीडिया पर एक तीन मंजिला गाड़ी की फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है कि ये अयोध्या (Ayodhya) में एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि तक चलाई जाएगी.
क्या है दावा?: फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि जो भी दर्शनार्थी राम जन्मभूमि दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें एयरपोर्ट से लेकर दर्शन स्थल तक पहुंचाने के लिए इस एसी गाड़ी को तैयार किया गया है, जिसका निर्माण चेन्नई में हुआ है.
सच क्या है?: असल में ये तस्वीर अयोध्या में शुरू की गई किसी एसी लग्जरी बस की नहीं, बल्कि इसे Inspiring Design Net नाम की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.
इसके अलावा, हमें अयोध्या में ऐसी किसी सेवा से जुड़ी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि उसमें '@inspiringdesignsnet' का वॉटरमार्क दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर हमने कीवर्ड सर्च किया, तो हमें Inspiring Design नाम की एक वेबसाइट पर 3 मई का एक आर्टिकल मिला, जिसमें ऐसे डिजायनर RV (Recreational Vehicle) ट्रकों के बारे में बताया गया था.
इस स्टोरी में कई ऐसे ट्रकों की फोटो के साथ वायरल फोटो का भी इस्तेमाल किया गया था.
Inspiring Design क्या करती है?: हमने वेबसाइट के 'about us' सेक्शन में जाकर देखा. हमें पता चला कि ये अमेरिका के मिनियापोलिस में एक डिजायन फर्म है, जो कई तरीके के प्रोडक्ट्स के बेहतरीन डिजायन बनाती है.
हमने अयोध्या में किसी ऐसी लग्जरी सेवा शुरू किए जाने से जुड़ी जानकारी भी इंटरनेट पर सर्च की, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली.
हमने Inspiring Design की टीम से भी मेल के जरिए इस फोटो के बारे में जानकारी मांगी है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि अयोध्या में एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि तक लोगों को ले जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)