ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम की मूर्ति के सामने बैठे मुस्लिम शख्स की फोटो अयोध्या मंदिर की नहीं है

अयोध्या राम मंदिर की बताकर वायरल है ये फोटो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक शख्स को टोपी पहने और भगवान राम की मूर्ति को छूते हुए दिखाया गया है. दावा है कि फोटो में एक मुस्लिम शख्स उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए मूर्तियां बना रहा है.

क्या कह रहे हैं यूजर्स?: फोटो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन में लिखा है, "इन संघियों को 110 करोड़ हिंदुओं में से एक भी मूर्तिकार नहीं मिला. और ये लोग हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं" (SIS)

अयोध्या राम मंदिर की बताकर वायरल है ये फोटो

इस दावे का एक अर्काइव यहां देख सकते हैं.

(सोर्स: एक्स/(पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

(आप ऐसे ही और दावों के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: यह तस्वीर 2019 की है और इसमें सद्दाम हुसैन नाम के एक व्यक्ति को रामनवमी उत्सव से पहले बेंगलुरु के राजाजीनगर में राम मंदिर में रखी मूर्तियों की सफाई करते हुए दिखाया गया है.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान राम की मूर्तियां बनाने में तीन लोग शामिल हैं- गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्य नारायण पांडे.

यह तस्वीर कहां से आई: हमने Google लेंस पर यह तस्वीर ढूंढी और इससे हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस पर छपी हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही तस्वीर थी.

  • रिपोर्ट में उस व्यक्ति की पहचान 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में की गई है, जो राजाजीनगर में राम मंदिर के पूरे परिसर को साफ रखने का काम करता है.

  • ये भी जिक्र है कि रामनवमी उत्सव से पहले सद्दाम हुसैन को मंदिर में रखी मूर्तियों की सफाई करते देखा गया था.

  • रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उसने केवल कक्षा 2 तक पढ़ाई की है, वह छोटे-मोटे काम करता है, घर बदलने में लोगों की मदद करता है, कैब चलाता है और एक दुकान पर काम करता है.

अयोध्या राम मंदिर की बताकर वायरल है ये फोटो

यह रिपोर्ट 9 अप्रैल 2019 को प्रकाशित हुई थी.

(सोर्स: टीएनआईई/स्क्रीनशॉट)

अन्य सोर्स: न्यूज एजेंसी ANI पर भी एक रिपोर्ट छपी है, जिसमें बताया गया है कि सद्दाम हुसैन पिछले तीन सालों से राम मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सद्दाम हुसैन के काम की सराहना करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.

  • मंदिर समिति के पदाधिकारी वेंकटेश बाबू ने कहा कि निर्वाचित होने के बाद उन्होंने ही हुसैन को मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी दी थी.

  • हमें द प्रिंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें हुसैन द्वारा मंदिर की सफाई के सीन और उनके बारे में विस्तार से बताया भी गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या के लिए मूर्तियां बनाने में कौन लोग शामिल है: एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले भव्य उद्घाटन के लिए राम लला की तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

  • कथित तौर पर "सर्वश्रेष्ठ" मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि मूर्तियां तीन मूर्तिकारों - गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्य नारायण पांडे द्वारा बनाई जा रही हैं.

  • इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दो मुस्लिम मूर्तिकारों ने मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए भगवान राम की मूर्तियां तैयार की हैं. उनकी पहचान मोहम्मद जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू के रूप में हुई है.

  • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों ऐसी मूर्तियां बना रहे हैं जो मंदिर परिसर की शोभा बढ़ाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: एक पुरानी और असंबंधित तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक मुस्लिम मूर्तिकार को दिखाया गया है जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए मूर्तियां बना रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×