दावा
कोरोनावायरस को लेकर डर के माहौल के बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्योगपति और विप्रो के चेयरमैन, अजीम प्रेमजी ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 करोड़ रुपये दान दिए हैं.
ये मैसेज ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब देश में कोरोनावायरस के 1,200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, COVID-19 से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण को रोकने के लिए देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है.
अशोक स्वेन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एनडीटीवी की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की, जिसमें लिखा है कि अजिम प्रेमजी ने 50,000 करोड़ रुपये दान दिए हैं. स्वेन ने रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, "अंबानी और अडानी जैसे 'हिंदू' अरबपतियों ने क्यों नहीं?"
इस न्यूज को जर्नलिस्ट फाये डिसूजा समेत कई लोगों ने शेयर किया.
फेसबुक पर भी एक यूजर ने इसी तरह का दावा किया.
पुराना है आर्टिकल
ट्विटर पर शेयर किए जा रहे NDTV के आर्टिकल पर क्लिक करने पर, हमने देखा कि ये 15 मार्च 2019 को पब्लिश हुआ था. इस आर्टिकल में लिखा है कि अजीम प्रेमजी ने एक चैरिटी को 50,000 करोड़ रुपये दान दिए.
CNBC-TV18 को एक बयान में भी, विप्रो ने साफ किया कि ये दान पिछले साल मार्च में दिया गया था.
इससे साफ होता है कि अजीम प्रेमजी का पिछले साल की गई चैरिटी को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)