झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो किस बारे में है ? : 59 सेकंड के इस वीडियो में मरांडी यह आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी ने 2014 में किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया और कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर लड़ा रही है.
वीडियो में मरांडी ने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहे, तो वे भारत को पाकिस्तान बना देंगे.
सच क्या है ?: यह दावा सही नहीं है, वायरल वीडियो हालिया नहीं पुरानी है. यह वायरल क्लिप दिसंबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और बाबूलाल मरांडी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने से पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने फेसबुक पर हिंदी में इस वीडियो से मिले जुले कीवर्ड सर्च किए जिससे हमें इस वायरल क्लिप का एक लंबा वर्जन 'हम झारखंड के लोग' नाम के फेसबुक पेज पर मिला.
इसे 14 अप्रैल 2020 को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, 'देश के #प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहें तो अगले 5 साल में भारत पाकिस्तान बन जायेगा, रोज यहां दंगा फसाद ही होते रहेगा - #Babulal_Marandi.'
हमें 14 दिसंबर 2018 को अपलोड की गई यही वीडियो मिली, जिसे 'अशोक गोप' नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था.
इसके कैप्शन में कहा गया था, "बीजेपी को वोट देने वाले समाज के घटिया लोग ....बाबूलाल मरांडी."
यहां से साफ हुआ कि वायरल वीडियो भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया गया है और यह बाबूलाल मरांडी के बीजेपी के साथ विलय से पहले का है. बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी का बीजेपी के साथ 2020 में विलय किया था.
निष्कर्ष: पीएम मोदी की आलोचना करते हुए बाबूलाल मरांडी का पुराना वीडियो हालिया बताकर झारखंड चुनावों के बीच शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)