ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरीन में इजरायली दूतावास जलाने के झूठे दावे से 11 साल पुराना वीडियो वायरल

Fact Check: ये वीडियो साल 2012 का है और बहरीन के शहर सीट्रा का है. तब कई लोगों ने यहां एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) जंग से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कई लोगों को हाथ में मशाल लेकर दौड़ते और इमारत को जलाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बहरीन में इजरायली दूतावास को पर आग लगाते लोग दिख रहे हैं.

Fact Check: ये वीडियो साल 2012 का है और बहरीन के शहर सीट्रा का है. तब कई लोगों ने यहां एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो इजरायल-हमास के बीच जारी जंग से संबंधित नहीं है.

  • ये वीडियो साल 2012 का है और बहरीन के शहर सीट्रा का है. तब कई लोगों ने यहां एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें RevolutionBahrain नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 30 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. इसके टाइटल के मुताबिक बहरीन के सीट्रा में एक पुलिस स्टेशन को घेरकर उसमें आग लगा दी गई थी.

  • इस वीडियो के 59वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये हमला 3 नवंबर 2012 को हुआ था और प्रोफेसर हसन मुशैमा नाम के एक कैदी की "अल-खलीफिया जेल में तबीयत खराब होने" के बाद हुआ था.

कौन हैं हसन मुशैमा?: मुशैमा बहरीन में हक पार्टी से हैं और विपक्षी नेता हैं. उन्हें 2011 में उनकी ''शांतिपूर्ण विपक्षी गतिविधि'' के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

  • जेल में रहते हुए कैंसर उभरने की वजह से उनका स्वास्थ्य बार-बार खराब होता गया.

  • ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) के मुताबिक, मुशैमा के बेटे ने कहा था कि उनकी "लिंफोमा (कैंसर) की आखिरी स्क्रीनिंग 2018 में हुई थी".

  • उनके बेटे ने ये भी कहा था कि मुशैमा को जो बीमारियां पहले से थीं, उनका इलाज नहीं किया जा रहा है. साथ ही, उनकी देखभाल भी नहीं हो रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़ा अपडेट: तुर्की की न्यूज एजेंसी Anadolu Ajansı के मुताबिक, इजरायल ने 19 अक्टूबर को बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को के दूतावासों से अपने अधिकारियों को निकालने का आदेशन दिया है.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दूतावासों से अधिकारियों को निकालने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

निष्कर्ष: साफ है कि 11 साल पहले बहरीन में घटी एक घटना का वीडियो हालिया इजरायल-हमास जंग से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×