ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

पंजाब के संगरूर में हुई मारपीट की इस घटना में शामिल आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय से हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कई लोग लोहे की रॉड से एक शख्स को सड़क पर पीटते दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में बजरंग दल (Bajrang Dal) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों को सोनीपत में एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया कि ये घटना तमिलनाडु (Tamilnadu) की है.

(वीडियो के विजुअल्स विचलित कर सकते हैं. इसलिए हमने इससे जुड़े किसी भी लिंक का इस्तेमाल स्टोरी में नहीं किया है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये घटना पंजाब के संगरूर की है. जहां आपसी विवाद में कई लोगों ने सोनू कुमार नाम के एक शख्स की पिटाई कर दी थी.

  • सुनाम एसएचओ अजय कुमार ने वायरल दावों को गलत बताते हुए कहा कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय से हैं.

एफआईआर में क्या बताया गया है?: हमें 15 फरवरी को सुनाम पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर की एक कॉपी मिली. इसके मुताबिक, पीड़ित सोनू कुमार अपने पिता के घर से गीजर लेने जा रहा था.

  • मजदूरी करने वाले सोनू कुमार पर रास्ते में 5 लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू कुमार के पैरों में बार-बार मारने की वजह से कई फ्रैक्चर हुए थे. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले भर्ती कराया गया था.

  • एफआईआर में 6 आरोपियों मणि सिंह, अमरीक सिंह, कुलदीप सिंह, लवी सिंह, मलिकित कौर और गोपाल सिंह का नाम है.

  • आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का क्या कहना है?: द क्विंट ने सुनाम थाने में एसएचओ अजय कुमार से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावों को गलत बताया और कहा कि आरोपी तस्कर हैं.

ये मारपीट निजी दुश्मनी की वजह से हुई. आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय और एक ही गांव से हैं. मामले में शामिल 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य तीन अभी फरार हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुनाम एसएचओ, अजय कुमार

मामले से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स: Punjab Kesari में 20 फरवरी को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, सुनाम में सोनू कुमार नाम के शख्स पर निजी विवाद के चलते कई लोगों ने हमला किया था.

  • रिपोर्ट में आरोपी का नाम भी बताया गया है और कहा गया है कि हमले में सोनू कुमार के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गईं.

  • रिपोर्ट में 1 शख्स की गिरफ्तारी और बाकी के फरार होने की भी जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: पंजाब के सुनाम में एक शख्स की पिटाई का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×