सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पुलिसकर्मी कार से उतर कर सड़क पर लड़की से अभ्रदता कर रहे व्यक्ति को गोली मार देता है. यह वीडियो ब्रिटेन का बताया जा रहा है.
क्या है दावा ? : वीडियो को वायरल कर कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम युवक सड़क पर एक ब्रिटिश महिला का रेप करने की कोशिश कर रह था. तभी एक पुलिसवाले ने उसे गोली मारकर तुरंत ही सजा दे दी.
सच क्या है ? यह वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
यह वीडियो ब्रिटेन का नहीं, बल्कि अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टिमोर में 6 नवंबर 2022 को हुई घटना का है.
बाल्टिमोर पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिखता युवक रेप की कोशिश नहीं, बल्कि लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर उसे धमका रहा था.
आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं है और इसका नाम टीरी मूरेहेअड बताया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? इस वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम हमने गूगल लेंस पर सर्च किए तो हमें कुछ ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जो इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहीं थी. इन न्यूज रिपोर्ट्स में इसी वीडियो के स्क्रीनशॉट्स का फोटो के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.
इस रिपोर्ट से अंदाजा लगाकर हमने और न्यूज रिपोर्ट्स तलाशीं.
अमेरिकी न्यूज एजेंसी CBS NEWS की एक रिपोर्ट में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी.
अन्य अमेरिकी न्यूज एजेंसी WBALTV11 ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था. इस रिपोर्ट में भी यही लिखा था कि एक पुलिस अधिकारी ने ऐसे व्यक्ति को गोली मार दी, जिसके पास चाकू था और वह एक महिला पर हमला कर रहा था.
WBALTV11 की ही पत्रकार टॉमी क्लार्क ने उस पुलिस अधिकारी का बयान भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था, जिन्होंने इस युवक पर गोली चलाई थी.
पुलिस ने घटना के बारे में क्या बताया था ? बाल्टीमोर पुलिस विभाग के आयुक्त माइकल हैरिसन के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने 6 नवंबर को पश्चिमी बाल्टीमोर में चाकू लहरा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के बयान के मुताबिक इस शख्स का नाम टीरी मूरेहेअड था, जो कि बाल्टीमोर शहर का एक "नो शूट जोन" एक्टिविस्ट था.
हैरिसन के मुताबिक, टीरी मूरेहेअड ने 6 नवंबर की दोपहर करीब 3:40 बजे नॉर्थ फुल्टन एवेन्यू और वेस्ट लाफायेट एवेन्यू के चौराहे के पास जमीन पर एक महिला पर हमला करते समय चाकू पकड़ रखा था.
पुलिस ने इस मामले में वो वीडियो भी जारी किया है, जिनमें आरोपी महिला पर हमला करता दिख रहा है. इस वीडियो में पुलिस आरोपी को पकड़ती दिख रही है.
हैरिसन ने कहा कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली, जिसके बाद जिसके बाद जांच के लिए अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारी ने देखा की आरोपी एक महिला को चाकू की नोक पर पकड़े हुए है.
बयान के मुताबिक, उस अधिकारी ने आरोपी को चेतावनी दी और पुलिस की बात नहीं मानने पर फिर उसे गोली मारी गई. एक एम्बुलेंस मूरेहेअड को स्थानीय अस्पताल ले गई जहां चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
इस वीडियो में पुलिस अधिकारी मामले की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
पूरी ब्रीफिंग में अधिकारी ने कहीं भी रेप की कोशिश जैसे आरोपों का जिक्र नहीं किया है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, अमेरिका के मैरिलेंड में हुई घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत सांप्रदायिक रंग देकर ब्रिटेन का बताकर शेयर किया जा रहा है. न तो ये मामला रेप की कोशिश का है ना ही आरोपी मुस्लिम.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)