बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हाल ही में बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वह हिंदू समुदाय से हैं.
यूजर्स ने क्या कहा?: तस्वीरें शेयर करने वालों ने उन्हें इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, "यह बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास हैं. यह बांग्लादेश के राष्ट्रीय नायक हैं. उनके घर को इस्लामवादियों ने आग के हवाले कर दिया. यह बांग्लादेश के एक कुलीन हिंदू की हालत है. जरा कल्पना करें कि आम हिंदुओं की क्या हालत होगी. #SaveBangladeshiHindus."
इस पोस्ट को X पर तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'United News of Bangladesh' में छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लोगों ने नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी.
इन लोगों ने जिला अवामी लीग के महासचिव और जिला परिषद अध्यक्ष के घरों में भी आग लगा दी थी.
न्यूज रिपोर्ट: ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसमें यह भी बताया गया कि उनमें से कुछ ने नारायणगंज-4 निर्वाचन क्षेत्र के सांसद शमीम उस्मान के घर पर भी हमला किया है.
रिपोर्ट में मुर्तजा के घर की एक अलग एंगल से ली गई एक और तस्वीर भी है.
इसके सिवा वेबकूफ टीम को बांग्लादेश के एक दैनिक अखबार प्रोथोम एलो के आधिकारिक Youtube चैनल पर मुर्तजा के घर में आग लगाए जाने के दृश्य मिले.
यह पोस्ट 5 अगस्त को शेयर की गई थी और इसका टाइटल हिंदी में अनुवाद करने पर यह था - नरैल में मशरफे के घर पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई|मशरफे बिन मुर्तजा नरैल. "
निष्कर्ष: यह साफ है कि इंटरनेट पर वायरल तस्वीर में जलता दिख रहा घर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का नहीं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)