ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान के नवरात्रि में निर्जला व्रत रहने से जुड़ा ये ट्वीट AAP ने नहीं किया

ये स्क्रीनशॉट AAP Gujarat के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का नहीं, बल्कि पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

आदमी पार्टी गुजरात (AAP) के बताए जा रहे एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें लिखा है कि 'पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज माताजी के दर्शन किये और तय किया है की नवरात्रि के 9 दिनों तक पानी को भी हाथ नहीं लगाएंगे और निर्जला उपवास करेंगे'

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये ट्वीट आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नहीं किया गया है. ये ट्वीट पार्टी के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर भगवंत मान का मजाक उड़ा रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि पंजाब सीएम 9 दिनों तक पानी को हाथ नहीं लगाएंगे.

ये स्क्रीनशॉट AAP Gujarat के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का नहीं, बल्कि पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस स्क्रीनशॉट को Lokmat News - Hindi के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया है.

इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमने वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर पाया कि ट्विटर हैंडल ''@18Kishann'' लिखा दिख रहा है. हमने ट्विटर पर इस हैंडल को सर्च किया तो हमें इस नाम का एक ट्विटर हैंडल मिला.

हमने अकाउंट में जाकर देखा कि क्या इस हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट किया गया था, हमें 26 सितंबर 2022 को किया गया वही ट्वीट मिला, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

ये स्क्रीनशॉट AAP Gujarat के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का नहीं, बल्कि पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है

ये ट्वीट 26 सितंबर को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

अकाउंट का बायो चेक करने पर हमने पाया कि ये आम आदमी पार्टी गुजरात के नाम पर बना एक पैरोडी अकाउंट है.

ये स्क्रीनशॉट AAP Gujarat के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का नहीं, बल्कि पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है

अकाउंट के बायो के मुताबिक ये एक पैरोडी अकाउंट है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसके बाद, हमने AAP Gujarat का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल भी चेक किया. हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

मतलब साफ है कि आम आदमी पार्टी के नाम पर बने एक पेरौडी अकाउंट से पंजाब सीएम को लेकर जो ट्वीट किया गया उसे कई यूजर्स ने असली ट्वीट की तरह शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×