ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम नहीं बिहार का है बाढ़ में ढहते पुल और डूबते लोगों का ये वीडियो

असम में आई बाढ़ की वजह से हुई घटना का बता शेयर किया जा रहा ये वीडियो 2017 का है और बिहार के अररिया जिले का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम (Assam) में आई बाढ़ से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लोगों का एक परिवार पुल गिरने की वजह से पानी में गिरकर डूबते दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये घटना हाल में बाढ़ प्रभावित असम की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वीडियो न तो असम का है और न ही हाल का. वीडियो अगस्त 2017 का है, जब बिहार के अररिया जिले में अचानक आई बाढ़ से एक पुल गिर गिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.

बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से असम के 33 में से 31 जिले प्रभावित हुए हैं. इसका असर 7 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ा है.

दावा

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ''नॉर्थ ईस्ट इंडिया की वर्तमान स्थिति.''

साथ ही, #Landslide , #Flood : #Assam #Manipur #Nagaland #Meghalaya हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए हैं.

वीडियो को लेकर ऐसे ही दावे फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किए गए हैं. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमे से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें न्यूज एजेंसी ANI की ओर से 18 अगस्त 2017 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो बिहार के अररिया जिले में तब शूट किया गया था, जब राज्य में भारी बाढ़ आई थी. इसमें ये भी बताया गया था कि एक गांव से कनेक्टेड पुल के गिरने से तीन लोग डूब गए थे.

कई दूसरे मीडिया आउटलेट्स Deccan Chronicle, NDTV, India Today और Scroll ने भी इस वीडियो का इस्तेमाल किया था.

क्विंट में भी 2017 में हुई इस घटना पर आर्टिकल छपा था. आर्टिकल के मुताबिक, पानी के तेज बहाव की वजह से पुल टूट गया था, जिसकी वजह से एक आदमी, एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि जब ये पुल गिरा, तब तीनों पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे. तीनों पानी के साथ बह गए.

मतलब साफ है, बिहार में बाढ़ का एक पुराना वीडियो असम में हाल में आई बाढ़ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×