ADVERTISEMENT

Tamil Nadu छोड़कर जा रहे बिहार के मजदूरों का नहीं ये वीडियो, गलत है दावा

Fake News: वीडियो बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली ट्रेन पलामू एक्सप्रेस का है.

Published
Tamil Nadu छोड़कर जा रहे बिहार के मजदूरों का नहीं ये वीडियो, गलत है दावा
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तमिलनाडु (Tamil Nadu) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लोगों से खचाखच भरी ट्रेन दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में बिहार (Bihar) के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु से जाते हुए देखा जा सकता है.

क्यों शेयर किया जा रहा वीडियो?: ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब कई पुराने और तमिलनाडु से संबंध न रखने वाले वीडियो शेयर कर तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हमलों के बताए गए. क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे कई झूठे दावों की पड़ताल कर उनका सच बताया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे ही अन्य पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

सच क्या है?: वीडियो नवंबर 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा, वीडियो बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली पलामू एक्सप्रेस में यात्रा करते लोगों का है.

ट्रेन के बारे में: वीडियो देखने के दौरान, हमने ट्रेन पर एक बोर्ड देखा, जिस पर लिखा था, "पलामू एक्सप्रेस".

ट्रेन पर लगे बोर्ड पर इसका नाम देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वायरल वीडियो/Altered by The Quint)

यहां से क्लू लेकर हमने ट्रेन का नाम सर्च किया. हमें पता चला कि पलामू एक्सप्रेस बिहार के पटना जंक्शन से झारखंड के बरकाकाना जंक्शन के बीच चलती है. ट्रेन का रूट नीचे देखा जा सकता है.

ये ट्रे्न पटना से झारखंड के बरकाकाना के बीच चलती है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Erail.in)

वीडियो कब का है?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें यही वीडियो 'Indian Galaxy Railway' नाम के एक अनवेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला.

  • वीडियो 16 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. इसका टाइटल था, ''13348 Patna Barkakana Palamu Express".

ADVERTISEMENT

क्या प्रवासी मजदूर तमिलनाडु छोड़ रहे हैं?: The Quint ने इस पर हाल में ही रिपोर्ट की थी और बताया था कि गलत दावे से वायरल हो रहे पुराने और भ्रामक वीडियो की वजह से कई प्रवासी तमिलनाडु छोड़कर अपने घर वापस जा रहे हैं.

  • तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने प्रवासी मजदूरों के प्रति अपना सपोर्ट दिखाते हुए बयान दिया है, ''तमिलनाडु सरकार और हमारे लोग हमारे प्रवासी भाइयों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे.''

निष्कर्ष: बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली यात्रियों से भरी ट्रेन का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो तमिलनाडु छोड़कर जा रहे बिहार के लोगों का है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×