ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसमान से गिरे खतरनाक जीव की नहीं, आर्टवर्क की है ये वायरल फोटो 

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ यूट्यूब वीडियोज में ये दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में यास तूफान के बीच एक खतरनाक प्राणी धरती पर गिरा. वीडियो में एक अजीबोगरीब विजुअल भी दिख रहा है, दावा किया जा रहा है कि यही वह ''खतरनाक प्राणी'' है.

असल में ये यास तूफान के दौरान बिहार में पाया गया कोई खतरनाक प्राणी नहीं बल्कि एक सिलिकॉन आर्टवर्क (सिलिकॉन से बना पुतला) है. पहले भी इसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ऐसे ही अजीबों गरीब झूठे दावों के साथ शेयर किया जाता रहा है.

दावा

यूट्यूब चैनल आईनेक्स्ट न्यूज पर एक वीडियो में इस विजुअल को आसामान से गिरा खतरनाक प्राणी बताया गया. इस वीडियो को यूट्यूब पर 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया
अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC News Katihar नाम के फेसबुक पेज पर भी यही दावा करता एक वीडियो है, जिसे 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : ्स्क्रीनशॉट/यूट्यूब
0

पड़ताल में हमने क्या पाया

सितंबर 2020 में इसी कथित 'खतरनाक प्राणी' की फोटो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया था कि भारत में एलियन दिखाई दिया है.

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2018 में न्यूज18 तेलुगु की वेबसाइट पर छपे आर्टिकल में भी बताया गया है कि इस जानवर की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह के दावे किए जा रहे हैं.

10 सितंबर, 2020 को क्विंट की वेबकूफ टीम ने वायरल हो रहे इसी कथित 'अजीब जानवर' को लेकर किए जा रहे दावों की पड़ताल की थी. पड़ताल में सामने आया था कि ये तस्वीरें असल में किसी जीवित प्राणी की नहीं बल्कि एक 'आर्टवर्क' की हैं.

वायरल हो रहे विजुअल्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से एक ब्लॉग में इसी विजुअल से मिलती जुलती कुछ अन्य तस्वीरें मिलीं. ब्लॉग में दी गई जानकारी से पता चलता है कि Laira Maganuco नाम की आर्टिस्ट सिलिकॉन से बने ये आर्टवर्क बनाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लायरा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर इसी आर्टवर्क की तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिसे बिहार में आए तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

लायरा ने ये तस्वीरें 2018 में पोस्ट की थीं. कैप्शन से साफ हो रहा है कि ये सिलिकॉन से बने पुतले हैं, कोई खतरनाक प्राणी या एलियन नहीं.

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया

बिहार के दरभंगा में यास तूफान के बीच जमीन पर गिरे खतरनाक प्राणी के बताए जा रहे विजुअल की तुलना हमने उन फोटोज से की, जो आर्टिस्ट ने 2018 में शेयर की थीं. स्पष्ट हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

दावा किया जा रहा है कि यास तूफान के बीच बिहार के दरभंगा में ये खतरनाक प्राणी दिखाई दिया

etsy वेबसाइट से इन पुतलों को खरीदा जा सकता है. यहां दी गई जानकारी से भी स्पष्ट हो रहा है कि ये एक आर्टवर्क है.

मतलब साफ है सोशल मीडिया पर सिलिकॉन से बने पुतले के विजुअल्स को बिहार में यास तूफान के बीच आसमान से गिरा खतरनाक प्राणी बताया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×