सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस लेटर के मुताबिक महंत बालकनाथ राजस्थान (Rajasthan) के नए मुख्यमंत्री होंगे.
इसमें ये भी लिखा है कि बीजेपी के किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है.
राज्य में हाल में ही आए विधानसभा चुनावों के परिणामों में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल कीं हैं और कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. ऐसे में ये लेटर वायरल हो रहा है.
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: पड़ताल में ये वायरल लेटर फर्जी निकला.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर इस लेटर को फर्जी बताया गया है.
रिपोर्ट लिखे जाने तक राजस्थान के अगले सीएम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें राजस्थान बीजेपी के ऑफिशियल X अकाउंट पर एक पोस्ट मिला.
6 दिसंबर 2023 के इस पोस्ट में वायरल लेटर का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल कर उसपर 'Fake' का स्टांप लगा हुआ था.
साथ ही, कैप्शन में लिखा था, "Fake Alert!"
अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं: हमें बालकनाथ और बीजेपी के X अकाउंट पर उनके राजस्थान के अगले सीएम बनने के बारे में कोई रिपोर्ट या आधिकारिक पोस्ट नहीं मिला.
बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है.
निष्कर्ष: साफ है कि फर्जी लेटर शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने बालकनाथ को राजस्थान का नया सीएम घोषित किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)