ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahul Gandhi का एडिटेड वीडियो शेयर कर अमित मालवीय ने किया भ्रामक दावा

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी केंद्र पर देश के इंस्टीट्यूशन्स पर कंट्रोल करने का आरोप लगाते देखे जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक 4 सेकेंड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं.' वीडियो को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि 5 अगस्त को राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के बड़े वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. पूरे वीडियो में उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है.

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी को देश के इंस्टीट्यूशन्स लीगल, ज्यूडिशियल और इलेक्टोरल स्ट्रक्चर के साथ-साथ मीडिया के बारे में बोलते देखा जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS ने इन सब जगहों पर अपने लोग बिठा रखे हैं. इसलिए कांग्रेस किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि इस पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रही है.

0

दावा

वीडियो को बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने शेयर कर इंग्लिश में जो कैप्शन लिखा उसका हिंदी इस प्रकार है, ''अगर राहुल गांधी की बकवास इतनी बचकानी नहीं होतीं, तो वो बहुत खतरनाक होतीं''

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी केंद्र पर देश के इंस्टीट्यूशन्स पर कंट्रोल करने का आरोप लगाते देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्टोरी लिखे जाने तक वीडियो को 72 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

वीडियो को इसी दावे से कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो में राहुल गांधी जो बोलते दिख रहे हैं, उसे ही कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें India Today के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो के 1 मिनट 33वें सेकेंड पर वही क्लिप देखी जा सकती है जो वायरल हो रही है.

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी केंद्र पर देश के इंस्टीट्यूशन्स पर कंट्रोल करने का आरोप लगाते देखे जा सकते हैं.

दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/India Today)

वीडियो रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 6 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किए जाने वाले कांग्रेस के देशव्यापी प्रोटेस्ट से पहले, कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

हमने यहां से क्लू लेकर कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर जाकर देखा. हमें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का 5 अगस्त को पब्लिश एक वीडियो मिला.

वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी हेडक्वार्टर में हुई थी. वीडियो में राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत, जयराम रमेश के साथ-साथ और भी लोग देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही राहुल गांधी को ''देश में तानाशाही'' और ''डेमोक्रेसी की मौत'' के बारे में बोलते सुना जा सकता है. वो ये भी कहते हैं कि हम महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता.

उन्होंने कहा कि जो इस देश ने ''70 सालों में बनाया उसे 8 सालों में खत्म कर दिया गया.'' राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वो लोगों के मुद्दों पर चर्चा नहीं करते. वो सिर्फ 4 से 5 लोगों के हितों को प्रोटेक्ट करते हैं.

वीडियो के 11वें मिनट के बाद एक पत्रकार सवाल पूछता है कि बार-बार विरोध के बावजूद सरकार पर कोई दबाव क्यों नहीं पड़ रहा. इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, ''लोकतंत्र में विपक्ष इंस्टीट्यूशन्स यानी देश का लीगल स्ट्रक्चर, ज्यूडिशियल स्ट्रक्चर, इलेक्टोरल स्ट्रक्चर और मीडिया के आधार पर लड़ता है. ये सब सरकार को पूरा सपोर्ट दे रहे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी आगे कहते हैं कि ''हिंदुस्तान का हर इंस्टीट्यूशन RSS के नियंत्रण में है. कोई भी स्वतंत्र नहीं है. सब जगह RSS के लोग हैं. तो हम एक राजनैतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं. हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हम इंस्टीट्यूशन्स को कंट्रोल नहीं करते थे. आखिर में वो कहते हैं कि केंद्र की फाइनेंशियली और इंस्टीट्यूशनली मोनोपली है. कोई उनके खिलाफ बोलता है तो ED पीछे लगा दी जाती है. यही सब वजहें हैं जिसकी वजह से केंद्र के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने के बावजूद कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

इस वीडियो का छोटा वर्जन आप यहां देख सकते हैं:

मतलब साफ है कि राहुल गांधी के बड़े वीडियो का एक बहुत छोटा सा हिस्सा काटकर बिना किसी संदर्भ के राहुल गांधी पर तंज करते हुए शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×