ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने नहीं कहा UP में जीतेंगे अखिलेश, अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से शेयर

वीडियो के लंबे वर्जन में स्मृति को ये बोलते सुना जा सकता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में चुनाव का प्रथम चरण 10 फरवरी से है. ऐसे में बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी.

हालांकि, हमने वीडियो की पड़ताल करने पर पाया कि शेयर हो रहा वीडियो अधूरा है, जिसके साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. पूरे वीडियो में स्मृति को समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन को हराने की बात करते सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो में स्मृति ये बोलती नजर आ रही हैं, ''आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा है मैं साईकिल की बात कर रही हूं, लेकिन आरएलडी को अगर वोट पड़ा समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी.''

वीडियो में ये टेक्स्ट भी लिखा नजर आ रहा है, ''स्मृति ने भी स्वीकार किया कि आ रहे है अखिलेश''

इस वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को ध्यान से सुना वीडियो में स्मृति RLD, हैंडपंप और लाल टोपी की बात करती नजर आ रही हैं.

यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च करके देखा. हमें Dainik Bhaskar पर 6 फरवरी को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

इस आर्टिकल की हेडलाइन थी, ''बागपत पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी:बोलीं- RLD को वोट पड़ा तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी, सपा की सरकार में कई बेटियों को जलील किया गया था''

स्टोरी के मुताबिक, यूपी के बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के जनसम्पर्क कार्यक्रम में बोल रही थीं.

इस आर्टिकल में वो हिस्सा भी देखा जा सकता है जो स्मृति वीडियो में बोलती नजर आ रही हैं. हालांकि इसमें आगे ये भी लिखा है कि

''औरतों ने तो कह दिया है कि सपा-रालोद गठबंधन की सरकार नहीं बनने देंगे. अब मैं भाइयों से सुनने आई हूं कि भाइयों का क्या कहना है''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इसी जानकारी के साथ एक और रिपोर्ट मिली जो 6 फरवरी को asianet news पर पब्लिश हुई थी. उसमें भी वही हिस्सा लिखा गया था जो वीडियो में देखा जा सकता है और ऊपर लिखा गया है.

यहां से क्लू लेकर हमने फिर से कीवर्ड सर्च करके देखा और हमें News 24 के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया इस वीडियो का बड़ा वर्जन मिला.

1 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में वायरल हिस्से को 35वें सेकंड से 50 सेकंड तक सुना जा सकता है. पूरे वीडियो में स्मृति ये बोलते दिख रही हैं, ‘समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया कि निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां क्यों चलवाईं, तो कहा कि अगर मारना होता तो और मारते, इसलिए, आज सहेन्द्र सिंह जी के लिए मात्र वोट मांगने नही आई हूं. हर उस रामभक्त के लिए वोट मांगने आई हूं, जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया. आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा है, मैं साईकिल की बात कर रही हूं, लेकिन RLD को अगर वोट पड़ा, समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे वो ये भी बोलती देखी जा सकती हैं कि भाभियां कह रही हैं नहीं बनने देंगे. औरतों ने कह दिया, नहीं बनने देंगे. भाइयों का क्या कहना है, आज वो सुनने आई हूं.‘

इसके अलावा, हमें Punjab Kesari UP के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का 9 मिनट 20 सेकंड लंबा वीडियो मिला. जिसके शुरुआती एक मिनट में वायरल हिस्से को देखा जा सकता है. हमने पूरा वीडियो देखा, लेकिन हमें कहीं पर भी स्मृति ईरानी को ये कहते नहीं सुना कि वो स्वीकार कर रही हैं कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार आ रही है. पूरे वीडियो में वो समाजवादी पार्टी पर निशाना साधती नजर आ रही हैं.

मतलब साफ है स्मृति ईरानी का अधूरा वीडियो शेयर कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने स्वीकार किया है कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार आएगी. ये दावा गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×