ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा के जेवर एयरपोर्ट की बता बीजेपी नेताओं ने शेयर की चीन की फोटो

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कुछ बीजेपी नेताओं ने एक फोटो शेयर कर दावा किया की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने के बाद ऐसा दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर (गुरुवार) को जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये डिजाइन चीन में स्थित बीजिंग डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

पूर्व बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- "‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के शिलान्यास के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश ने आज विकास की एक नई उड़ान भरी है। मैं इस अवसर पर देश के यशस्वी मा• प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं एवं जनता-जनार्दन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। #नए_यूपी_की_उड़ान.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स :स्क्रीनशॉट/फेसबुक

0

एयरपोर्ट का 1:58 मिनट का वीडियो भी कुछ बीजेपी नेताओं ने शेयर किया जिसमें 0:01-0:05 सेकंड के बीच यही फोटो है. वीडियो शेयर करने वालों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह शामिल थे.

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें लंदन की आर्किटेक्चर मैगजीन de zeen में 2015 में छपी यही फोटो मिली.

फोटो का कैप्शन है - "Zaha Hadid unveils designs for "world's largest airport passenger terminal" in Beijing."

द बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (PKX), जिसे ''बीजिंग न्यू एयरपोर्ट'' के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट माने जाने वाले बीजिंग एयरपोर्ट का निर्माण 2015 में हुआ था और 2019 में इसका संचालन शुरू हुआ.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया

हमें ऐसी ही एयरपोर्ट की एक फोटो Getty Images पर भी मिली.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया

ijing Daxing New International airport.

सोर्स : Getty Images

Next, we also looked for the images of the Beijing Daxing airport on Google Earth, and found the structure looked similar to the viral photo.

हमने गूगल अर्थ पर भी बीजिंग डेक्सिंग एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सर्च कीं. तस्वीरों में दिख रहा एयरपोर्ट का स्ट्रक्चर वायरल फोटो से ही मिलता जुलता है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का असली डिजाइन

24 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एयरपोर्ट के डिजाइन का फोटो शेयर किया गया था. ये डिजाइन वायरल फोटो से बिल्कुल अलग है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल ने फोटो को जेवर में बने एयरपोर्ट का बता शेयर किया

The Noida international airport design.

डिजाइन का वीडियो भी इस ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी एक भ्रामक दावे की पड़ताल कर चुकी है, जब साउथ कोरिया के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताकर शेयर किया जा रहा था. रिपोर्ट यहां पढ़ें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें