हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेताओं ने खेल रत्न पुरस्कार की जगह परमवीर चक्र की फोटो शेयर कर दी

संबित पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए ये फोटो शेयर की

Published
बीजेपी नेताओं ने खेल रत्न पुरस्कार की जगह परमवीर चक्र की फोटो शेयर कर दी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 6 अगस्त को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखे जाने का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने पीएम मोदी के इस फैसले का धन्यवाद देते हुए एक ग्राफिक शेयर किया, जिसमें पीएम और 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' की फोटो थी. हालांकि जब हमने इस फोटो की पड़ताल की तो पता चला कि असल में ये खेल रत्न पुरस्कार की नहीं बल्कि ''परमवीर चक्र'' की फोटो है. परमवीर चक्र देश का सर्वोच्च सेना मेडल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

मेडल की ये फोटो कई मीडिया आउटलेट्स और बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर हुई. इनमें से ही एक पोस्ट बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD


यही फोटो पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी और बी.वाय राघवेंद्र, बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा और तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलई ने शेयर की.

इंडिया टीवी और दैनिक जागरण जैसे कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ये फोटो शेयर की गई. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया 

कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी ये कहा कि ये फोटो खेल रत्न नहीं परमवीर चक्र की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने गूगल पर परमवीर चक्र की तस्वीरें सर्च की. भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर हमें मेडल की फोटो मिली. साफ हो रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर परमवीर चक्र की ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर भी गैलेंट्री अवॉर्ड्स की लिस्ट में ''परमवीर चक्र'' मेडल की फोटो मिली. अब हमने गूगल पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की तस्वीर सर्च की, गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर 2012 की एक तस्वीर हमें मिली. जहां रेसलर योगेश्वर दत्त मेडल हाथ में लिए हुए हैं.

देखा जा सकता है कि खेल रत्न पुरस्कार, परमवीर चक्र से बिल्कुल अलग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि परमवीर चक्र की फोटो सोशल मीडिया पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की बताकर शेयर की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×