ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के खिलाफ बोलते यह शख्स मध्यप्रदेश के CM नहीं

वीडियो में दिख रहे शख्स मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि राज्य के विधायक रामेश्वर शर्मा हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ बयान देते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ ये बयान देने वाला शख्स और कोई नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं.

वीडियो में शख्स ने क्या कहा?: वीडियो में शख्स कहता है, "फिरोज खान के पोते और इटैलियन मां के बेटे भारत और उसके हिंदू धर्म को नहीं समझ सकते. उन्होंने जो कल किया, उसकी निंदा की जानी चाहिए."

  • उन्होंने आगे राहुल गांधी को चेतावनी दी कि उन्हें हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.

(इसी तरह के दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ?: इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा को यादव बता दिया है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें भारत एक्सप्रेस एमपी का एक यूट्यूब वीडियो मिला.

इस वीडियो को 2 जुलाई को शेयर किया गया था. इसके टाइटल में लिखा है कि रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ बोला.

 इसके बाद, हमने कीवर्ड सर्च किया और इससे हमें शर्मा के राहुल गांधी के खिलाफ बोलते हुए कई वीडियो मिले, जिसे यहांयहांयहां और यहां देखा जा सकता है.

इन सभी वीडियो में शख्स की पहचान शर्मा के रूप में हुई है, जो कि मध्य प्रदेश की हुजूर सीट से बीजेपी विधायक हैं.

  • हालांकि, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया है, लेकिन इस वीडियो में वो नहीं हैं.

    हमने दोनों की तुलना की और इस परिणाम पर पहुंचे कि वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के सीएम यादव नहीं हैं.

ये पहली बार नहीं है जब लोगों ने शर्मा को सीएम यादव समझने की भूल कर दी हो. साल 2023 में, शर्मा द्वारा 'भारत विरोधी' नारे लगाने वालों के खिलाफ बोलने का एक वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें लोगों ने शर्मा को यादव समझ लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था, लेकिन लोगों ने शर्मा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समझने की भूल कर दी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×