ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लाम की आयत पढ़ती ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा है

पूरे वीडियो में ममता बनर्जी हिंदू, इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाओं का भी उच्चारण कर रही हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगने पर ममता भड़क गई थीं, इस कार्यक्रम के अगले दिन पश्चिम बंगाल बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया.

वीडियो में ममता बनर्जी इस्लाम से जुड़ी आयत पढ़ती दिख रही हैं. बीजेपी ने वीडियो शेयर कर ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. असल में सोशल मीडिया पर वीडियो के एक ही हिस्से को गलत दावे के साथ शेयर किया गया है. पूरे वीडियो में ममता बनर्जी इस्लाम के अलावा अन्य धर्मों के श्लोक, मंत्र भी पढ़ती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर ये दावा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान को ठेस पहुंचाई.  बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया - If CM Mamata Banerjee can recite an Islamic prayer at a West Bengal government event, why does she have a problem being greeted with Jai Shree Ram? Appeasement? She disgraced Bengal and insulted Netaji’s legacy by her conduct at the event to commemorate Netaji’s anniversary.

कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - अगर सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल सरकार के समारोह में इस्लाम से जुड़ी प्रार्थनाएं बोल सकती हैं, तो उन्हें जय श्री राम से क्या समस्या है ? तुष्टिकरण ? उन्होंने बंगाल को बदनाम किया और नेताजी की सालगिरह के मौके पर अपने आचरण से नेताजी की विरासत का अपमान किया.

पूरे वीडियो में ममता बनर्जी हिंदू, इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाओं का भी उच्चारण कर रही हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - (स्क्रीनशॉट / ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाजपा सांसद मनोज कोटक और पार्टी की महिला मोर्चा की सोशल मीडिया हेड प्रीति गांधी ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया

पूरे वीडियो में ममता बनर्जी हिंदू, इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाओं का भी उच्चारण कर रही हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - (स्क्रीनशॉट / ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूरे वीडियो में ममता बनर्जी हिंदू, इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाओं का भी उच्चारण कर रही हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - (स्क्रीनशॉट / ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लिश न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने सोशल मीडिया पर न्यूज ब्रेकिंग देते हुए बीजेपी नेताओं के आरोप की जानकारी दी. हालांकि टाइम्स नाऊ ने पूरे वीडियो के बारे में नहीं बताया.

पूरे वीडियो में ममता बनर्जी हिंदू, इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाओं का भी उच्चारण कर रही हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - (स्क्रीनशॉट / ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

बीजेपी के ट्वीट पर आए कमेंट चेक करने पर हमें वायरल वीडियो का बड़ा हिस्सा मिला. एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस 27 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी अन्य धर्मों के श्लोक भी पढ़ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के की-फ्रेम को गूगलपर रिवर्स सर्च करने से हमें पूरा वीडियो मिला. ऑल इंडिया तुणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो 2018 में अपलोड किया गया था.

21ः36 मिनट का वीडियो गुजरने पर ममता बनर्जी हिंदू धर्म से जुड़े श्लोक पढ़ती हैं. 22 मिनट गुजरने के बाद इस्लाम से जुड़ी प्रार्थना, इसके बाद ममता ने इसाई और सिख धर्म से जुड़ी प्रार्थनाएं भी मंच पर बोलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें डीडी न्यूज की एक रिपोर्ट भी मिली. जिसके मुताबिक वीडियो माटी उत्सव का है, ये उत्सव बर्धमान जिले के माटी तीर्थ में मनाया जाता है.

मतलब साफ है कि ममता बनर्जी के भाषण के वीडियो का अधूरा हिस्सा सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. इस भाषण में ममता बनर्जी ने कई धर्मों से जुड़े श्लोक, मंत्रों का उच्चारण किया था, न कि सिर्फ इस्लाम से जुड़ी आयत.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×