ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश की फोटो एडिट कर शेयर कर रहे बीजेपी नेता और पत्रकार- पूरी साजिश का खुलासा

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है. पोस्टर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की फोटो लगी हुई है और लिखा है- जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये तस्वीर एडिटेड निकली. ओरिजिनल फोटो में उनके हाथ में जो पोस्टर है, उसमें नौकरी और रोजगार के बारे में समाजवादी पार्टी का वादा लिखा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल फोटो को Times Now Navbharat की जर्नलिस्ट श्वेता भट्टाचार्य ने ट्वीट कर लिखा, ''इस तस्वीर को देखकर आप क्या कहेंगे ?''

श्वेता भट्टाचार्य के इस ट्वीट को स्टोरी लिखते समय तक 10,600 से ज्यादा लाइक और 1800 से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो को यूपी बीजेपी प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, ''कोई संशय न था, न है। यूपी कह रहा #आएंगे_तो_योगी_ही #बीजेपी_ही_जीतेगी अब तो अखिलेश यादव जी ने भी मन बना लिया है कि "जो राम को लाए हैं हम उनको ही लाएँगे"!सबके #MannKiBaat की बात यही है कि पुनः #BJP4UP सरकार''

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है, जिनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने श्वेता के ट्वीट के कमेंट्स पर जाकर देखा. हमें एक विकास यादव नाम वाले एक यूजर का रिप्लाई मिला. जिसने हूबहू ऐसी ही फोटो शेयर कर वायरल फोटो को फेक बताया था.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

यूजर ने दूसरी फोटो शेयर कर बताया श्वेता के पोस्ट को फर्जी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो में अखिलेश यादव के हाथ में जो पोस्टर है, उसमें लिखा हुआ है- ''नौकरी-रोजगार संकल्प शृंखला प्रथम संकल्प IT सेक्टर''

यहां से क्लू लेकर हमने इसी कीवर्ड के साथ फोटो रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Prolekha नाम की एक वेबसाइट पर 22 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

ये स्टोरी 22 जनवरी 2022 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Prolekha)

समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 22 जनवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट भी मिला. जिसमें इस्तेमाल की गई दो तस्वीरों में से एक तस्वीर ये भी थी.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

ये ट्वीट 22 जनवरी को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ट्वीट में बताया गया था कि अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ‘नौकरी-रोजगार संकल्प श्रृंखला‘ में आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के ही ऑफिशियल फेसबुक पेज का लिंक भी दिया गया था. जिसमें 22 जनवरी को लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई संकल्प श्रृंखला से जुड़ी चर्चा के बारे में विस्तार से बताया गया था कि:

समाजवादी पार्टी लखनऊ से आगे कानपुर, आगरा, बरेली, झांसी, वाराणसी और पूर्वांचल में भी आईटी का हब बनाएगी और 22 लाख से अधिक नौजवानों को आईटी सेक्टर में नौकरी दिलाने का वायदा पूरा करेगी.

पोस्ट में आगे ये भी बताया गया था कि ये 22 लाख नौकरियां पुलिस, शिक्षक एवं अन्य सरकारी विभागों में भर्ती के अलावा होंगी.

इसके अलावा, हमें इस संकल्प पत्र से जुड़ी एक खबर Hindustan पर भी मिली, जिसकी हेडलाइन थी, ''सपा ने जारी किया दस सूत्री संकल्प पत्र, सत्ता में आए तो किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज; युवाओं को मिलेंगे लैपटॉप''.

इस खबर में दूसरे एंगल से खींची गई यही फोटो मिली.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

ये खबर 29 जनवरी को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan)

रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें वादा किया गया है कि सरकार बनने पर इन संकल्पों को पूरा किया जाएगा. इन संकल्पों को शीघ्र विस्तृत रूप देकर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों फोटो की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

वायरल फोटो समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए 10 सूत्री संकल्प पत्र की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

मतलब साफ है कि अखिलेश यादव के हाथों में पार्टी का 10 सूत्री संकल्प पत्र है, जिसे एडिटिंग की मदद से बदलकर योगी आदित्यनाथ की फोटो वाला एक पोस्टर लगा दिया गया है और झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×