ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की टीशर्ट पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली फोटो फेक है

राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो वायरल है, जिसमें उनकी टीशर्ट पर पीछे की तरफ बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल बना दिख रहा है.

शेयर करने वालों ने क्या कहा ?: फोटो शेयर कर कुछ यूजर्स राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बीजेपी (BJP) का एजेंट बता रहे हैं.

राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें.

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट) 

(ऐसे ही पोस्ट के अन्य अर्काइव यहां और यहां देखें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल फोटो एडिटेड है. 14 जनवरी 2024 को राहुल गांधी ने मणिपुर से 'भारत जोड़ा न्याय यात्रा' की शुरुआत की. उनके इसी दिन के भाषण की फोटो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमनें राहुल गांधी की इस तस्वीर को गूगल लेंस पर ढूंढा. हमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का 11 जनवरी के इंस्टाग्राम पोस्ट में यही फोटो मिली. पर इस फोटो में राहुल की टीशर्ट पर कमल का चिन्ह नहीं था.

राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

यह पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

(सोर्स -स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी यही फोटो पोस्ट की गई थी, इसमें भी राहुल की टीशर्ट पर बीजेपी का चुनावी चिन्ह नहीं था.

राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

असली फोटो और वायरल फोटो में समानताएं

फोटो : Altered by Quint Hindi

कहां की है तस्वीर? यह तस्वीर शेयर करते हुए केरल से कांग्रेस एमपी टीएन प्रतापन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया "जब ईस्ट से वेस्ट की यात्रा की बात हुई थी - तो मैंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ और सिर्फ मणिपुर से शुरू हो सकती है- राहुल गांधी” यहां से हम न्याय के लिए यात्रा शुरू करते हैं!.

हमने राहुल गांधी के मणिपुर में दिए गए भाषण का वीडियो ढूंढा. 14 जनवरी 2024 का ये वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला.

वीडियो और वायरल फोटो में कुछ समानताएं मिलीं, जैसे कि राहुल गांधी के आगे लगे माइक को लाल रंग के टेप से बांधा गया था. राहुल गांधी के सामने रखे पोडियम का रंग भी वही है जैसा की तस्वीर में है.

राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

भाषण के वीडियो और वायरल फोटो में समानताएं 

फोटो : Altered by Quint Hindi

निष्कर्ष: हमने अपनी जांच में पाया की राहुल गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे बदला गया है. इंटरनेट पर ऐसे कई पोस्ट शामिल हैं जो यह साफ दिखाते हैं कि राहुल गांधी की टीशर्ट पर कमल का निशान नहीं था. बल्कि इस तस्वीर के साथ छेड़-छाड़ कर इसे बदला गया है.

0

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×