ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ चुनावों में BJP की जीती सीटों की संख्या से जुड़ा ये दावा गलत

Fact Check: BJP ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटें, राजस्थान में 115 सीटें और मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल में ही हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि पार्टी ने तीनों राज्यों में 56 के गुणा में सीटें हासिल की हैं.

दावे में लिखा जा रहा है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 56, राजस्थान में 56 की दोगुनी सीट 112 और मध्य प्रदेश में 56 की तीन गुनी 168 सीटें जीती हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, हां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये दावा गलत है.

  • इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटें, राजस्थान में 115 सीटें और मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीती हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर पार्टी वार चुनाव परिणाम देखे.

छत्तीसगढ़: हालांकि, यहां पार्टी को बहुमत तो मिला, लेकिन जैसा कि दावा किया जा रहा है राज्य में बीजेपी को 56 नहीं बल्कि 54 सीटें मिली हैं.

मध्य प्रदेश: एमपी में भी बीजेपी को दावे के मुताबिक, 168 सीटें नहीं बल्कि 163 सीटें मिली हैं.

राजस्थान: यहां पार्टी ने 112 सीटें नहीं, बल्कि 115 सीटें जीती हैं.

राज्य विधानसभा चुनाव: हाल में ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के परिणाम आए हैं. इममें से बीजेपी ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सत्ता में आई है.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल दावा गलत है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 56 के गुणक में सीटें नहीं जीतीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×