ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: BJP कार्यकर्ताओं में ये झगड़ा 5 साल पहले हुआ था, अभी नहीं

BJP कार्यकर्ताओं के बीच आपस में झड़प की ये फोटो साल 2016 की हैं, अभी की नहीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल के हावड़ा (उत्तर) की बीजेपी कार्यकर्ताओं की कई पुरानी फोटो का एक सेट सोशल मीडिया पर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. इनमें कायर्कर्ता आपस में झगड़ते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इन फोटो को फेसबुक पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता के जाने-माने कॉफी हाउस में हंगामा कर रहे हैं.

ये दावा बांग्ला में किया जा रहा है. जिसका हिंदी अनुवाद है, ''पारंपरिक कॉफी हाउस मलबा. ये बंगाल और बंगालियों के दुश्मन हैं. अगर आप इनको वोट दोगे तो ये बंगाल को बर्बाद कर देंगे.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इनमें से एक फोटो को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Times of India की अप्रैल 2016 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

आर्टिकल के मुताबिक, BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मीटिंग में एक-दूसरे के साथ मारपीट की. इस मीटिंग में रूपा गांगुली भी मौजूद थीं.

रिपोर्ट में बताया गया था कि हावड़ा (उत्तर) में करीब 750 पार्टी कार्यकर्ता के साथ 176 पार्टी बूथ अध्यक्षों ने नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए इस्तीफा दे दिया था, ताकि 'परेशानी पैदा करने वालों' को बाहर किया जाए.

इसके बाद, हमने जरूरी कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें Firstpost का साल 2016 में पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में 2 वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था जिनमें न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था.

हमने PTI की पुरानी फोटो के आर्काइव को सर्च किया. हमें 3 अप्रैल 2016 की 3 फोटो मिलीं, जिनका कैप्शन था: "हावड़ा: रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता हावड़ा उत्तरी विधानसभा से एक्टर और बीजेपी कैंडिडेट रूपा गांगुली (फोटो में नहीं हैं) के पार्टी सम्मेलन में एक-दूसरे से झगड़ते हुए.

न्यूज चैनल India TV ने भी इस झगड़े के विजुअल इस कैप्शन के साथ प्रसारित किए थे: 'बीजेपी कार्यकर्ताओं के 2 गुट बीजेपी कैंडिडेट रूपा गांगुली के सामने भिड़ गए.'

हाल ही में कोलकाता के कॉफी हाउस में भगवा टी-शर्ट पहने कुछ बीजेपी समर्थकों ने घुसकर दीवार पर लगे पोस्टर फाड़े थे. इन पोस्टर में लिखा था, 'बीजेपी को वोट नहीं (No Vote To Bjp)'

हालांकि, इस घटना की बताकर शेयर की जा रहीं ये फोटो पुरानी हैं और इन फोटो का हाल में हुई घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×