ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के विकास पर BJP का ग्राफिक IMF के पुराने डेटा पर आधारित है

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने हाल ही में ट्विटर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के डेटा पर आधारित एक इंफोग्राफिक शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि इस वैश्विक संगठन ने 2020 में भारत के लिए सकारात्मक विकास का अनुमान लगाया था.

हालांकि, हमने पाया कि ये इंफोग्राफिक पुराने डेटा के आधार पर बनाया गया है और ये भ्रामक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

22 अगस्त को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस इंफोग्राफिक ने दावा किया कि COVID-19 महामारी के कारण, दूसरी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का 2020 में नकारात्मक वृद्धि का अनुमान था, लेकिन IMF के आंकड़ों से पता चला है कि भारत सकारात्मक वृद्धि दर्ज करेगा.

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

ग्राफिक का टाइटस है: “India’s spectacular economic fightback during COVID-19” यानी “कोविड-19 के दौरान भारत का शानदार आर्थिक संघर्ष.” इस इंफोग्राफि में ये भी कहा गया है कि उन सभी देशों के बीच भारत सबसे ज्यादा जीडीपी वृद्धि दर्ज करेगा.

बीजेपी के कई दूसरे ट्विटर अकाउंट्स ने इंफोग्राफिक को इसी दावे के साथ शेयर किया.

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.
बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

कई ट्विटर यूजर्स समेत बीजेपी नेता नृत्यानंद राय ने भी इसे शेयर किया.

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.
बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

फेसबुक पर बीजेपी दिल्ली अकाउंट ने इसे शेयर किया, जिसके बाद ये इस प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गया.

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.
बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

हमें जांच में क्या मिला?

IMF के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि भारत का 2020 अनुमानित विकास माइनस (-) 4.5 प्रतिशत है, जबकि वैश्विक विकास का अनुमान 2020 में माइनस (-) 4.9 प्रतिशत है, कोरोना महामारी के विनाशकारी प्रभाव के कारण अप्रैल 2020 वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक (WEO) के 1.9 परसेंटेज प्वॉइंट से कम.

ये नीचे IMF डेटा के ग्राफिक में देखा जा सकता है, जिसके मुताबिक, केवल चीन सकारात्मक वृद्धि देखेगा जबकि बाकी सभी अर्थव्यवस्थाएं नकारात्मक वृद्धि का अनुभव करेंगी. ये डेटा जून 2020 में पब्लिश वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक अपडेट 2020 से लिया गया है.
बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

अप्रैल 2020 रिपोर्ट का जून अपडेट कहता है कि “अप्रैल 2020 WEO पूर्वानुमान के समय उपलब्ध आर्थिक आंकड़ों ने COVID-19 महामारी के कारण वैश्विक गतिविधियों में अभूतपूर्व गिरावट का संकेत दिया. उसके बाद से जारी किए गए डेटा कई अर्थव्यवस्थाओं के लिए पहले की तुलना में गहरी मंदी का सुझाव देती है.” रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि “अप्रैल में लॉकडाउन और धीमी रिकवरी के कारण, भारत की अर्थव्यवस्था 4.5 प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान है.”

इसलिए, भारत “सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था” के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार नहीं रखेगा, क्योंकि इसके सिकुड़ने का अनुमान है. चीन को 2020 में 1 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.

अप्रैल रिपोर्ट में क्या कहा गया है? अप्रैल में पब्लिश हुई वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 2020 में 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान था.
बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस भ्रामिक इंफोग्राफिक को शेयर कर सकारात्मक वृद्धि का दावा किया.

इससे साफ होता है कि बीजेपी का 22 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया गए इंफोग्राफिक का आधार IMF का अप्रैल 2020 में रिलीज डेटा था और इसमें जून में पब्लिश हुए अपडेट को नजरअंदाज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×