ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन के ऑफिस में नहीं लगी भीमराव अंबेडकर की फोटो, एडिटेड है वायरल फोटो

Fact Check: ओरिजनल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि पुतिन के ऑफिस में डॉ. अंबेडकर की फोटो नहीं लगी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के ऑफिस में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की तस्वीर लगी दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि रूस ने भारत को सम्मान देने के लिए ये कदम उठाया है.

14 अप्रैल को अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई है. ऐसे में ये फोटो वायरल हो रही है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो एडिटेड है.

  • ओरिजनल फोटो में पुतिन के ऑफिस में अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं दिख रही है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इमेज स्टॉक वेबसाइट Alamy पर ओरिजनल फोटो मिली.

  • ये फोटो 15 फरवरी 2007 की है. फोटो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, फोटो में पुतिन आर्थिक मुद्दों से जुड़ी एक कॉन्फ्रेंस करते दिख रहे हैं.

  • वायरल तस्वीर की तुलना असली तस्वीर से करने पर हमें कई समानताएं मिलीं.

  • ओरिजनल तस्वीर में रूसी फेडरेशन का राष्ट्रीय प्रतीक दिख रहा है, जिसकी जगह एडिटिंग के जरिए अंबेडकर की तस्वीर जोड़ी गई है.

  • इस प्रतीक को रूसी फेडरेशन के स्टेट कोट ऑफ आर्म्स के नाम से भी जाना जाता है.

  • हमें रूस के राष्ट्रपति के ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कॉन्फ्रेंस रूम की ऐसी ही एक फोटो मिली.

  • इस फोटो में भी अंबेडकर की फोटो की जगह रूसी प्रतीक चिह्न दिख रहा है.

निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऑफिस में डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई लगी हुई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×