ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंद हो रही है ब्रिटिश एयरवेज? वायरल वीडियो का सच जानिए

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश एयरवेज ने 15 जून से अपने सभी कर्मचारियों को निकलानेके लिए अप्लाई किया है और अपने ऑपरेशन्स को बंद कर रहा है.

हालांकि, एयरलाइंस की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है. बल्कि, ऐसे वीडियो और पोस्ट हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि एयरलाइंस काम वापस शुरू कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ये दावा

दावा

एक वायर वीडियो में, 'थैंक्यू एंड गुडबाय' टेक्सट के साथ वॉयस ओवर में सुना जा सकता है: "ब्रिटिश एयरवेज ने 15 जून से अपने सभी कर्मचारियों को निकलाने के लिए अप्लाई किया है. तो इससे पहले कि हम आपको जाने दें, हम आपको थैंक्यू और गुडबाय कहना चाहेंगे."

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ इसे शेयर किया.

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ये दावा
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ये दावा
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ब्रिटिश एयरवेज को लेकर ये दावा

हमें जांच में क्या मिला?

हमने यूट्यूब पर 'ब्रिटिश एयरवेज थैंक्य यू' कीवर्ड्स से सर्च किया और 'Unite the Union Yout' नाम के एक यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो अपलोड मिला.

ये वीडियो, वायरल वीडियो से एकदम मिलता-जुलता है और 14 जून को अपलोड किया गया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "ब्रिटिश एयरवेज ने 15 जून 2020 से अपने सभी स्टाफ को निकालने के लिए अप्लाई किया है. इससे पहले कि हम आपको छोड़े, ब्रिटिश एयरवेज का स्टाफ आपको थैंक्यू और अलविदा कहना चाहेगा."

हमें ये वायरल वीडियो एयरलाइन के किसी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर नहीं मिला. इसकी बजाय, एयरलाइन ने 30 जून को पैसेंजर्स के लिए एक ऑफर को लेकर ट्वीट किया था. ये ट्वीट इस ओर इशारा कर रहा था कि एयरलाइन चालू है.

फेसबुक पर भी, एयरलाइन ने 2 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया था, कि वो जुलाई में अपना फ्लाइट शेड्यूल तय करेंगे. एयरलाइन ने 20 जून को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था: "आपका स्वागत करने के लिए तत्पर."

हमें 19 जून को पब्लिश हुआ बीबीसी का एक आर्टिकल भी मिला, जिसका टाइटल था: "British Airways ground staff at Gatwick face redundancy." इस आर्टिकल में लिखा है कि सांसदों ने एयरलाइन की आलोचना की थी और "लोगों को कम करने की संभावना पर इसे 'राष्ट्रीय अपमान' बताया था"

आर्टिकल में एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "हम अभी जितनी हो सके, उतनी नौकरियां बचा रहे हैं. एयरलाइन इंडस्ट्री इतिहास में सबसे मुश्किल स्ट्रक्चरल चेंज और कमजोर ग्लोबल इकनॉमी का सामना कर रही है."

इससे साफ होता है कि वीडियो में ब्रिटिश एयरवेज का 15 जून से ऑपरेशन्स बंद करने का गलत दावा किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×