ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेक्सिको का पुराना वीडियो केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या का बताकर वायरल

ये वीडियो केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या का नहीं, बल्कि 2018 में मैक्सिको में हुई एक घटना का है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स के शरीर के टुकड़े जमीन पर पड़े दिख रहे हैं और वो तड़प रहा है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या का है. जिसे केरल के पलक्कड़ में 15 नवंबर 2021 को मार दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और मेक्सिको के वहाका का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स को बेरहमी से इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि मैक्सिकन ड्रग कार्टेस के सदस्य वनीतो कैस्टेयालो की मौत से जुड़ी जानकारी चाह रहे थे, लेकिन उस शख्स ने कोई जानकारी नहीं दी.

दावा

ये वीडियो ट्विटर और WhatsApp पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ लिखा जा रहा है, ''केरल में संघ के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या"।

(चेतावनी: वीडियो में दिख रही हिंसा की वजह से हम विजुअल से जुड़े कोई लिंक स्टोरी में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं)

ये वीडियो केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या का नहीं, बल्कि 2018 में मैक्सिको में हुई एक घटना का है.

ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है

(फोटो: Altered by The Quint)

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि वीडियो में स्पैनिश में बोलता हुए शख्स की आवाज सुनी जा सकती है.

सर्च करने पर हमें एक वेबसाइट, जो इस तरह के वीडियो होस्ट करती है, पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. इस वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया गया था, जिसका टाइटल था, 'Guy dismembered by cartel and left dying'.

ये वीडियो केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या का नहीं, बल्कि 2018 में मैक्सिको में हुई एक घटना का है.

ये वीडियो 3 साल पहले अपलोड किया गया था

(सोर्स: SeeGore/Altered by The Quint)

हमने पेज पर सोर्स की जानकारी देखी और पाया कि ये वीडियो साइट पर अगस्त 2018 में अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को एक दूसरी gore वेबसाइट पर भी उसी दौरान अपलोड किया गया था. वहां वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि जो शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था वो उस अंग-भंग शख्स को पूछताछ कर रहा था. वो ये जानकारी चाह रहा था कि वनीतो कैस्टेयालो को किसने मारा है.

इसमें आगे बताया गया है कि ये घटना मैक्सिको के वहाका में चाहुइट्स में हुई थी.

यहां से क्लू लेकर, हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर बेरहमी से हत्या से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें मैक्सिको के एक खोजी पत्रकारिता संगठन Sin Embargo की एक रिपोर्ट मिली, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये घटना मैक्सिको की है.

एक दूसरे स्पैनिश दैनिक VanGuardia ने भी इस घटना पर वीडियो की एक तस्वीर के साथ रिपोर्ट पब्लिश की थी.

ये वीडियो केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या का नहीं, बल्कि 2018 में मैक्सिको में हुई एक घटना का है.

इस रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि ये घटना मैक्सिको की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/SinEmbargo)

हमें El Blog Del Narco पर भी घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली. ये ब्लॉग हर दिन कार्टेल से संबंधित हिंसा को उजागर करने की कोशिश करता है, जिसे मेनस्ट्रीम मीडिया या मैक्सिकन सरकार की ओर से कवर नहीं किया जाता. ( यहां इसका लिंक देख सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं एस संजीत?

RSS के एक कार्यकर्ता एस संजीत की पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ जिले में हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीत और उनकी पत्नी बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान उनकी पत्नी के सामने उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.

BJP और संघ परिवार ने आरोप लगाया था कि संजीत की हत्या PFI की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं ने की थी.

The News Minute के अनुसार, पुलिस ने PFI के एक पदाधिकारी सहित कई गिरफ्तारियां की हैं.

मतलब साफ है, मैक्सिको के वहाका में 2018 में हुई एक बेरहमी से हत्या की घटना का वीडियो, इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो केरल के पलक्कड़ में एक RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×