सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का (Burqa) पहनी एक महिला भगवा कपड़ों में एक बुजुर्ग को जूस के ठेले से जूस लेकर देती देखी जा सकती है. इसे वीडियो को असली घटना का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि महिला दूसरे धर्म से होने के बावजूद एक साधु के ऊपर दया दिखा रही है.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे सबसे पहले एक ऐसे फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था, जिसमें ''स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी'' देखे जा सकते हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
ऐसी ही दावे के साथ शेयर किए गए एक पोस्ट में हमें एक लिंक मिला, जिससे हम फेसबुक यूजर 'Hamsa Nandini' के ''दूसरे ओरिजिनल वीडियो'' तक पहुंचे.
हमें इस पेज पर वही वायरल वीडियो मिला, जिसे 2019 में शेयर किया गया था. वीडियो को इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया गया था, "entertainment & educational purposes only!" जिसका मतलब है कि ये वीडियो ''सिर्फ मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों'' के लिए बनाया गया है.
हमने देखा कि वीडियो के आखिर में भी वही टेक्स्ट दिख रहा है, जिसमें लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वीडियो ''सिर्फ शैक्षिक उद्देश्यों के लिए'' बनाया गया है.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने पहले भी ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की है. इनमें से कुछ Hamsa Nandini के पेज पर मिले थे.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाए गए एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का मानकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)