इंटरनेट पर फेंसर सीए (तलवारबाज) भवानी देवी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले आगामी 2024 ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है.
यूजर्स ने क्या कहा?: इस पोस्ट को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सीए भवानी देवी ओलंपिक में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली भारतीय हैं. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भवानी देवी के क्वालीफाई होने का जिक्र किए बिना उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, भवानी देवी ने अभी तक 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.
यह बात सही है कि भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनी थीं. लेकिन, यह उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक के समय क्वालीफाई किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने पेरिस ओलंपिक के लिए भवानी देवी के क्वालीफाई होने की खबर ढूंढी लेकिन हमें कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद, हमने उन एथलीट्स की लिस्ट देखी जो पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. यहां तलवारबाजी के लिए भवानी देवी या किसी और का नाम नहीं था.
तलवारबाजी के लिए योग्यता: ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक तलवारबाजी में व्यक्तिगत योग्यता के लिए 60 स्थान अभी खाली हैं.
यह 1 अप्रैल को जोन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ (FIE) की व्यक्तिगत वरिष्ठ आधिकारिक रैंकिंग लिस्ट पर आधारित होगी.
रैंकिंग 3 अप्रैल 2023 से 1 अप्रैल 2024 के बीच एथलीटों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर होगी.
2020 टोक्यो ओलंपिक में भवानी देवी की योग्यता : भवानी देवी व्यक्तिगत तलवारबाजी वर्ग के लिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनीं थी.
उन्होंने 5 अप्रैल 2021 तक विश्व रैंकिंग के आधार पर एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए खाली दो स्लॉट में से एक हासिल किया
क्या है भ्रम?: ओलंपिक खेल के आधिकारिक हैंडल ने भावना देवी का 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने का एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें कैप्शन था, "ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर भवानी देवी."
बाद में कई लोगों ने इसे इस दावे के साथ शेयर किया कि इस एथलीट ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
हालांकि, ओलंपिक खेल के हैंडल ने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया और अब उसी वीडियो को एक अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है.
निष्कर्ष: साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा भ्रामक है कि फेंसर सीए भवानी देवी पहले ही 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)