ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ में बहते जानवरों का ये वीडियो मैक्सिको का है, तिरुपति का नहीं

ये वीडियो साल 2020 का है और मैक्सिको का है, तब Hanna तूफान की वजह से वहां पर बाढ़ आई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ मवेशी पानी में बहते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) में हुई बारिश के दौरान का है.

बता दें कि आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर हो रही भारी बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं.

हालांकि, शेयर हो रहा वीडियो तिरुपति का नहीं है और न ही हाल का है. ये वीडियो साल 2020 का है और मैक्सिको (Mexico) का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

APN News नाम के एक यूट्यूब हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, ''Watch: Animals Swept Away In Flood Water At Andhra Pradesh; Many lost Lives Due To Heavy Rainfall'' (अनुवाद- देखें: आंध्र प्रदेश में बाढ़ के पानी में बह गए जानवर; भारी बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई)

इस वीडियो को TV5 News के ऑफिशियल हैंडल से भी शेयर किया गया और दावा किया गया कि कैसे बेजुबान जानवरों के ऊपर तिरुपति में आई बाढ़ की वजह से असर पड़ा है.

इसके अलावा ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई लोगों ने शेयर किया है. जिनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर उस पर रिवर्स इमेज सर्च किया. जिससे हमें 15 नवंबर 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें इस्तेमाल की गई फोटो में वही विजुअल देखने को मिला जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

इस ट्वीट के मुताबिक, ये घटना 2020 की है और मैक्सिको की है.

यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर 'Cattle Washed away Mexico' सर्च करके देखा. हमें 25 अगस्त 2020 को Times of India पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. जिसकी हेडलाइन थी, 'Watch: Several cows washed away in floodwaters in Mexico'. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल विजुअल देखे जा सकते हैं.

इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो मैक्सिको मेें आई बाढ़ का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने गूगल पर फिर से स्पैनिश में 'ganado arrasado mexico' (मैक्सिको में मवेशी बहे) कीवर्ड के साथ सर्च किया. हमें 28 जुलाई 2020 का एक फेसबुक पोस्ट मिला जो मैक्सिको के टीवी चैनल FOROtv ने शेयर किया था. इस पोस्ट में वायरल हो रहा वीडियो देखा जा सकता है.

मैक्सिको के न्यूजपेपर La Jornada पर 28 जुलाई को ही पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली. वायरल विजुअल वाली इस रिपोर्ट में बताया गया थ कि Hanna नाम के तूफान की वजह से कई लोग प्रभावित हुए थे और पशुओं को काफी नुकसान पहुंचा.

आर्टिकल के मुताबिक, ये वीडियो La Tinaja नदी का है, जो Zacualpan नाम की जगह पार करते हुए कई मवेशियों को बहा ले गई थी.

ये वीडियो Imagen Noticias के यूट्यूब हैंडल पर भी मिला, जो 28 जुलाई 2020 को ही अपलोड किया गया था.

हमने वायरल वीडियो की तुलना 2020 के वीडियो से की और हमें कई समानताएं देखने को मिलीं.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के तिरुपति का नहीं, बल्कि मैक्सिको का है और पिछले साल का है, जिसे गलत दावे से तिरुपति में हुई बारिश का बता शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×