ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में भूमि पूजन से पहले स्पेन में मना जश्न? पुराना है वीडियो

ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पेन की सड़कों पर भारतीय पोशाक में ढोल बजाते कुछ लोगों का वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो गया है कि ये अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले का जश्न है.

हमने पाया कि ये वीडियो असल में 2018 का है, जब पुणे का एक ढोला-ताशा ग्रुप इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के लिए स्पेन गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था

दावा

इस वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं: "स्पेन मे राम मंदिर के निमार्ण के समर्थन पर हिन्दुस्तानी लोगो द्धारा निकाला गया ढोल-नगाडे के साथ एक छोटा सा शोभायात्रा.... 🚩 जय श्रीराम"

ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था
ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था
ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था
ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था

हमें जांच में क्या मिला?

ये वीडियो राम मंदिर के निर्माण का जश्न मनाते लोगों का नहीं है, बल्कि 2018 का पुणे के ढोल-ताशा ग्रुप, स्वरंगधर का है.

InVid पर कीफ्रेम से हमने एक-एक शॉट एनालाइज किया. इसपर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, यूट्यूब का एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था: "Dhol Tasha on the streets of Spain (2) - Swargandhar Dhol Tasha Pathak". इस वीडियो को swargandhar dhol tasha pathak नाम के चैनल ने पोस्ट किया था.

इस वीडियो को 16 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट किया गया था, और अब तक इसपर 1.3 करोड़ व्यूज आ चुके थे.

ये वीडियो पुणे के एक ग्रुप का है, जिसने 2018 में स्पेन में एक फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था

क्विंट ने इससे पहले इसी वीडियो को लेकर मई 2019 में एक और दावा डिबंक किया था. तब ये वीडियो शेयर कर दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत को लेकर अमेरिका में जश्न मनाया गया.

स्वरंगधार ग्रुप पुणे का एक ढोल-ताशा ग्रुप है, जो कि जून 2018 में इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के लिए स्पेन गया था. इस ग्रुप के फाउंडर, प्रसाद पिंपले ने क्विंट को बताया कि ये वीडियो स्पेन टूर का है.

“हमारी फेस्टिव में तीन परफॉर्मेंस थीं- एक स्टेज पर और दो स्ट्रीट परफॉर्मेंस. ये वीडियो हमारी स्ट्रीट परफॉर्मेंस का है. हमें सरकार ने नहीं भेजा था, तो एक तरह से हम भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे. हमने फेस्टिवल में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था और हम सलेक्ट हो गए थे.”
प्रसाद पिंपले, फाउंडर, स्वरंगधार ढोल ताशा ग्रुप

वायरल वीडियो में 'स्वरंगधार' शब्द को ढोल के कवर पर भी देखा जा सकता है. इससे साफ होता है कि एक पुराना वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×