ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandrayaan 3 : चंद्रमा के लाइव वीडियो का बताकर वायरल हो रहे विजुअल का सच ये रहा

Fact Check: वायरल वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियोज के विजुअल को जोड़कर बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

23 अगस्त को भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) ने चांद के साउथ पोल पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के चंद्रयान 3 मिशन के जरिए पहुंचाए गए चांद के लाइव विजुअल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा ? : वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - ''चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की लाइब तस्वीर ISRO ने भेजी चंद्रयान-3 द्वारा''

Fact Check: वायरल वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियोज के विजुअल को जोड़कर बनाया गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

हमें अपनी वॉट्सऐप टिपलाइन पर भी ये वीडियो कई यूजर्स ने पड़ताल के लिए भेजा. ये दावा करते अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

क्या ये सच है ? : ये वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियोज के विजुअल को जोड़कर बनाया गया है. इन विजुअल्स का चंद्रयान 3 से कोई संबंध नहीं है. न ही इसरो की तरफ से ऐसा कोई वीडियो जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो को गूगल क्रोम के InVID WeVerify एक्सटेंशन के जरिए हमने कई की-फ्रेम्स में बांटकर हर फ्रेम को रिवर्स सर्च किया.

वीडियो 1 

  • रिवर्स इमेज सर्च से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसके विजुअल वायरल वीडियो से मिलते हुए थे. ये वीडियो यूट्यूब चैनल 'University of Aberdeen' पर अपलोड किया गया था.

  • वीडियो यूट्यूब पर 1 मई को अपलोड किया गया था. मतलब इससे साफ होता है कि वीडियो चंद्रयान 3 मिशन से काफी पहले का है.

  • साथ ही वीडियो के टाइटल से भी स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाया गया है. वीडियो का टाइटल था The video was titled "Mapping planet and moon craters with Meta AI's SAM" and was uploaded on 1 May.

वीडियो में 0:30 मिनट पर वही विजुअल देखा जा सकता है जो वायरल हो रहा है.

Fact Check: वायरल वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियोज के विजुअल को जोड़कर बनाया गया है.

तुलना करने पर साफ हो रहा है कि दोनों विजुअल एक ही वीडियो के हैं

फोटो : Altered by Quint Hindi

पहले विजुअल के तुरंत बाद जो विजुअल सामने आता है, उसका कोई सोर्स हमें इंटरनेट पर नहीं मिला. हालांकि, ISRO ने आधिकारिक तौर पर अब तक जो भी वीडियो चंद्रयान 3 मिशन से जुड़े जारी किए गए हैं, उनमें ये विजुअल कहीं नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो 3 

  • येंडेक्स पर सिर्च करने पर हमें यही वीडियो एक वेरिफाइड चैनल 'Som ET' पर मिला.

  • वीडियो 18 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन से साफ हो रहा है कि ये नासा के मंगल मिशन से जुड़ा है. वीडियो का डिस्क्रिप्शन है "Images taken by MAHLI onboard NASA's Mars rover Curiosity on Sol 2666 (2020-02-05). NASA Images."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो 4 और 5 

  • वेबकूफ टीम की पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो भी यूट्यूब चैनल Som ET से ही लिए गए हैं.

  • ये वीडियो 15 जुलाई को अपलोड किया गया था और उसका टाइटल था Som ET - 58 - Mars - Perseverance Sol 850."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसरो की तरफ से शेयर किए गए विजुअल : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधआन केंद्र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ विजुअल शेयर किए थे, जिसमें शिव शक्ति पॉइंट पर प्रज्ञान रोवरह को घूमते देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो से लिए गए विजुअल्स को चंद्रयान 3 की तरफ से प्रसारित किए गए चांद का लाइव वीडियो बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×