ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: छत्तीसगढ़ में बौद्ध सम्मेलन का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

Fact Check: ये सच है कि ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में हुआ था, लेकिन ये हाल की घटना नहीं एक साल पुरानी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Times Now NavBharat की एक न्यूज रिपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर हाल का बताकर वायरल हो रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव में एक सार्वजनिक सभा का है.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में एंकर को ये कहते सुना जा सकता है कि ये कार्यक्रम राजनांदगांव की कांग्रेस (Congress) की मेयर हेमा देशमुख की मौजूदगी में हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके बाद इस कार्यक्रम का फुटेज चलता है जिसमें शपथ दिलाने वाला शख्स बोलता दिख रहा है, ''मैं हिंदू देवी-देवताओं में विश्वास नहीं करूंगा और पूजा नहीं करूंगा. ये नहीं मानूंगा कि भगवान ने किसी भी रूप में अवतार लिया है.''

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

सच क्या है?: ये सच है कि ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुआ था, लेकिन ये हाल की घटना नहीं है.

  • ये कार्यक्रम नवंबर 2022 में आयोजित किया गया था और तब राजनांदगांव की मेयर और कांग्रेस सदस्य हेमा देशमुख इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें Times Now Navbharat की 9 नवंबर 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • ये रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बौद्ध सभा कार्यक्रम के बारे में थी.

  • कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ ली थी. और कांग्रेस से राजनांदगांव की मेयर भी स्टेज में मौजूद थीं.

  • इसके बाद मेयर को विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया का सामना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Times Now के इंग्लिश चैनल ने भी इस कार्यक्रम पर 9 नवंबर 2022 को एक रिपोर्ट की थी.

हेमा देशमुख की प्रतिक्रिया: Hindustan Times और ThePrint के मुताबिक, हेमा देशमुख ने प्रेस से स्पष्ट किया था कि वो हिंदू हैं और उनकी अपनी मान्यताएं हैं. इसलिए, न तो उन्होंने ऐसी कोई शपथ ली थी और न ही उन्होंने हाथ उठाया.

  • Hindustan Times के मुताबिक, देशमुख को 'इस बात का अंदाजा नहीं था' कि कार्यक्रम में ऐसा कोई शपथ समारोह भी होगा.

ये दावे ऐसे समय किए जा रहे हैं जब छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

निष्कर्ष: साफ है कि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने से जुड़ी शपथ लेते लोगों का ये वीडियो हाल का नहीं, एक साल पुराना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×