आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें आने वाले आम चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ INDIA ब्लॉक की बढ़त के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.
वीडियो में चित्रा त्रिपाठी क्या कह रही हैं?: उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि देश में हो रहे तमाम सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'तीर' की तरह चुभ रहे हैं.
वीडियो में वह इस बात पर जोर देती हैं कि इससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जाग गए हैं.
इसके बाद, वह न्यूज 24 पोल के बारे में बात करती हैं, जिसमें 2024 के चुनावों के बारे में जनता का सर्वे किया गया है. उन्होंने कहा, "इस सर्वे से पता चला है कि 80 फीसदी से ज्यादा लोगों का मानना है कि विपक्षी गठबंधन प्रमुख पार्टी है. NDA को सिर्फ 14 फीसदी वोट मिले हैं."
चित्रा त्रिपाठी इस वीडियो में कहती हैं कि इस सर्वे से बीजेपी नेताओं में बेचैनी है. यह इस बात का भी प्रमाण है कि देश की जनता अब प्रधानमंत्री से ऊब चुकी है.
अंत में, वह मोदी सरकार की कमियों की ओर इशारा करती हैं. चित्र त्रिपाठी ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, महिला सुरक्षा, असहमति को कुचलना और केवल अमीरों को फायदा पहुंचाना- देश की समस्याओं के रूप में गिनाया है.
आखिर में वह कहती हैं, "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया."
यूजर्स ने क्या कहा?: शेयर करने वालों ने लिखा है कि क्या यह सच है कि NDA 'हार रही है.' उन्होंने यह भी लिखा कि 'BJP ने हार के डर से उनका पेमेंट रोक दिया है.'
यह ऑडियो कांग्रेस पार्टी के एक वीडियो से लिया गया है जो 2023 का है.
वहीं चित्रा त्रिपाठी का वीडियो आजतक पर प्रसारित होने वाले उनके शो 'दंगल' के एक एपिसोड का है. यह एपिसोड भी 2023 का है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने ऑडियो और वीडियो की अलग-अलग जांच की और पड़ताल में यह पाया:
ऑडियो: सबसे पहले, हमने पूरा वीडियो देखा जिसमें चित्रा त्रिपाठी यह कहकर अंत करती हैं, "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया."
यह INDIA ब्लॉक का नारा है. इसलिए, हमने वायरल वीडियो में इस्तेमाल शब्दों के कीवर्ड सर्च किए और हमें 19 जुलाई 2023 को कांग्रेस के चैनल पर एक Youtube वीडियो मिला.
वीडियो में ऑडियो वायरल वीडियो जैसा ही है.
यहां तक कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरें भी इसी वीडियो से ली गई हैं.
वीडियो: हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल पर इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
हमने आज तक के Youtube चैनल पर 21 जुलाई 2023 को चित्रा त्रिपाठी के शो 'दंगल' का एक एपिसोड देखा, जिसमें उन्हें उसी ड्रेस में देखा जा सकता है.
हमने दोनों वीडियो के फ्रेम की तुलना की और कई समानताएं पाईं. इन फ्रेम में हैंड मूवमेंट और फेस मूवमेंट एक-दूसरे से मेल खा रहीं थीं.
आजतक के 2:08 मिनट के वीडियो में हमें दोनों वीडियो में समानता नजर आई.
इस एपिसोड में उन्हें खुद से कथित तौर पर बदतमीजी से बात करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मोनोजीत मंडल को डांटते हुए देखा जा सकता है. उन्हें मणिपुर हिंसा के बारे में बात करने के लिए अपने चैनल का बचाव करते हुए भी सुना जा सकता है.
चित्रा त्रिपाठी की प्रतिक्रिया: चित्रा त्रिपाठी के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर, चित्रा ने AK स्टालिन की वायरल पोस्ट को रिपोस्ट किया गया और इसे "फर्जी" बताया.
उन्होंने यह भी कहा कि, "मेरे वीडियो का दुरुपयोग किया जा रहा है," और इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की.
न्यूज24 का सर्वे: एक सवाल के रूप में दिखता यह सर्वे 18 जुलाई 2023 को न्यूज24 द्वारा X पर की गई एक पोल है.
निष्कर्ष: साफ है कि यह वायरल वीडियो फर्जी है. भ्रामक दावा करने के लिए कांग्रेस के वीडियो का ऑडियो चित्रा त्रिपाठी के वीडियो में जोड़ा गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)