ADVERTISEMENTREMOVE AD

Electoral Bond पर सुनवाई के बीच से उठकर नहीं गए चीफ जस्टिस चंद्रचूड़

सुनवाई के दौरान अपनी कुर्सी को एडजस्ट करते CJI का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) का एक वीडियो वायरल है. इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) को लेकर चल रही सुनवाई के इस वीडियो में चंद्रचूड़ अपनी कुर्सी से थोड़ा ऊपर उठते दिखते हैं और यहीं वीडियो खत्म हो जाता है.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीफ जस्टिस केस की सुनवाई के दौरान बीच में ही उठकर चले गए.

X बायो में खुद को पत्रकार बताने वाले अजीत भारती ने वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. हालांकि, कुछ घंटों के बाद उन्होंने अपना X पोस्ट डिलीट कर दिया. ये दावा ट्विटर के साथ साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का पूरा वीडियो देखने पर साफ हो रहा है कि चीफ जस्टिस सिर्फ अपनी कुर्सी को एडजस्ट करने के लिए थोड़ा ऊपर उठे थे. इसके बाद वह, वापस कुर्सी पर बैठ गए. ये दावा गलत है कि वो सुनवाई के बीच में उठकर चले गए.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता चीफ जस्टिस के सामने दलीलें रखते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे से जुड़ी बातें कहते सुना जा सकता है.

यहां से हमें पता चला कि ये वीडियो हाल में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर है. जिसमें बीते दिनों कोर्ट ने स्टेट बैंक को आदेश दिए थे कि वो राजनीतिक पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के जरिए मिले चंदे का डेटा सार्वजनिक करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मार्च को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक को ये निर्देश दिए कि वे अब चुनावी बॉन्ड का अल्फानूयमैरिक नबर जारी करें. वीडियो इसी सुनवाई का है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर इस सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया था.

वीडियो में 27:03 मिनट पर देखा जा सकता है कि चीफ जस्टिस बगल में मुस्कुराते हुए मुड़ते हैं. और फिर 27:05 मिनट पर वो अपनी कुर्सी को एडस्ट करते हैं.

वायरल वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. लेकिन, इसके बाद साफ दिख रहा है कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ कुर्सी को एडजस्ट करके वापस बैठ गए. इसके बाद सुनवाई जारी रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर सुनवाई के अधूरे वीडियो को इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ केस की सुनवाई से बीच में ही उठकर चले गए.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×