ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबानी आतंकियों के मास्क पहनने पर CNN ने नहीं की तारीफ, झूठा दावा वायरल

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल CNN के नाम पर एक व्यंग्यात्मक आर्टिकल की फोटो वायरल हो रही है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जब Taliban ने Afghanistan की घेराबंदी की, तब इस इंटरनेशनल न्यूज चैनल ने हमलों के दौरान मास्क पहने रहने की वजह से तालिबानी समूह की तारीफ की है.

हालांकि, हमने पाया कि ये आर्टिकल Babylon Bee नाम की एक वेबसाइट का है, जो खुद को 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य साइट' बताती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब 15 अगस्त के दिन तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया है और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं.

दावा

वायरल फोटो को फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया: ''CNN ने मास्क पहनने के लिए तालिबान की प्रशंसा की.'' आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 5000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी इसी दावे के साथ फोटो शेयर की है. इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं. ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

फोटो को कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे के साथ फोटो को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने ध्यान से देखने पर पाया कि जो स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, उसमें CNN का लोगो है लेकिन बाइलाइन में "BabylonBee.com" लिखा हुआ है.

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

बायलाइन में CNN नहीं, BabylonBee लिखा हुआ है

(फोटो: फेसबुक/Altered by The Quint)

इसके बाद, हमने 'Babylon Bee' वेबसाइट सर्च करके, उसका होमपेज चेक किया. हमें वेबसाइट के होमपेज पर यही आर्टिकल मिला.

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

ये आर्टिकल वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था

(सोर्स: Babylon Bee)

वेबसाइट के 'about us' सेक्शन में लिखा गया है "world’s best satire site, totally inerrant in all its truth claims. We write satire about Christian stuff, political stuff, and everyday life."

(अनुवाद- ये वेबसाइट "दुनिया की सबसे अच्छी व्यंग्य साइट है, जिसके सभी सच्चे दावे बिना किसी कमी वालेे हैं. हम ईसाई सामग्री, राजनीतिक सामग्री और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े व्यंग्य लिखते हैं.'')

वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से भी इस आर्टिकल को शेयर किया गया था. इसके हैंडल के बायो में लिखा है, "Fake news you can trust" ( ऐसी फेक खबरें जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 15 अगस्त 2012 को पब्लिश BBC के एक आर्टिकल में ये फोटो मिली. फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''2007 में मौलाना फजलुल्लाह के नेतृत्व में तालिबान ने स्वात पर कब्जा कर लिया.''

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया है.

BBC का आर्टिकल

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/BBC)

मतलब साफ है कि ऐसे समय में जब अफगानिस्तान संकट से जूझ रहा है, सोशल मीडिया पर एक सटायर वेबसाइट के आर्टिकल की फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×