ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान ने अफगानिस्तान में बैन किया सैनिटरी नैपकिन? नहीं, एडिटेड है स्क्रीनशॉट

वायरल स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो के साथ-साथ दूसरे शब्द भी गलत हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन CNN के नाम पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, CNN ने ये खबर छापी थी कि Taliban ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हालांकि, जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि CNN के नाम पर वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फेक है, क्योंकि इसमें ऑर्गनाइजेशन का जो लोगो इस्तेमाल किया गया था वो गलत है. साथ ही, कई शब्दों की स्पेलिंग भी गलत थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

स्क्रीनशॉट की हेडलाइन में लिखा हुआ है: "Taliban bans sanitory napkins in Afghanistan, says it's not a Sharia complaint practice."

(अनुवाद - "तालिबान ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया, ये शरिया के मुताबिक नहीं है.")

इस तस्वीर को ट्विटर यूजर 'सुनंदा रॉय' ने इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया था: "महिलावादियों के लिए असली महिला सशक्तिकरण"

इस फोटो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस स्क्रीनशॉट से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल स्क्रीनशॉट में जो हेडलाइन दिख रही है, हमने उसकी मदद से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें CNN का ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला.

स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि हेडलाइन में कई स्पेलिंग से जुड़ी कई गलतिया थीं. उदाहरण के लिए, 'sanitary' को "sanitory" और 'compliant' को "complaint" लिखा गया है.

वायरल स्क्रीनशॉट में CNN का गलत लोगो भी देखा जा सकता है. हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना 13 सितंबर के एक CNN आर्टिकल से की. हमने मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर पर देखा और पाया कि स्क्रीनशॉट में CNN के लोगो में लिखा आखिरी 'N' उल्टा लिखा हुआ है.

इसके अलावा, हमें अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण करने के बाद ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि तालिबान ने सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगाया हो.

मतलब साफ है कि एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है कि मीडिया आउटलेट CNN के आर्टिकल के तालिबान तालिबान ने अफगानिस्तान में सैनिटरी नैपकिन पर प्रतिबंध लगा दिया है. CNN ने ऐसा कोई आर्टिकल नहीं छापा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×