ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही पत्रकार की दो बार हत्या? CNN ने नहीं किया कोई ट्वीट, फेक है दावा

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा शख्स यूट्यूबर जोर्डी जॉर्डन है न कि CNN का पत्रकार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज एजेंसी CNN के अफगानिस्तान (Afghanistan) और यूक्रेन (Ukraine) के नाम पर ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर शेयर किए गए दो ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन ट्वीट्स में बताया गया है कि उनके जर्नलिस्ट बर्नी गोरस (Bernie Gores) की मौत हो गई है. एक ट्वीट में बताया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में उनकी मौत हुई है. वहीं दूसरे ट्वीट में यानी यूक्रेन वाले अकाउंट से उनकी मौत के बारे में बताते हुए लिखा गया है कि यूक्रेन में ''पहला अमेरिकी हताहत'' हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब रूस यूक्रेन में आर्टिलरी और मिसाइलों से हमले कर रहा है. और इसमें कई बच्चों सहित नागरिकों की जान भी चली गई है.

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा सही नहीं है. क्विंट ने पड़ताल में पाया कि ऐसा कोई अकाउंट ट्विटर पर मौजूद ही नहीं है और फोटो में दिख रहा शख्स जोर्डी जॉर्डन है. इस कॉन्ट्रोवर्सियल गेमिंग स्ट्रीमर को ‘Wingsofredemption’ नाम से भी जाना जाता है.

दावा

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि न्यूज ऑर्गनाइजेशन CNN ने एक शख्स के निधन की कहानी गढ़ी. इसके लिए CNN के अकाउंट्स से दो बार यानी यूक्रेन और अफगानिस्तान संकट दोनों के दौरान एक ही शख्स के निधन की खबर दी गई.

हमने पाया कि ‘CNN Bosnia and Herzegovina’ नाम के अनवेरिफाइड अकाउंट से भी इसी शख्स की फोटो शेयर कर बताया गया कि ये उनका जर्नलिस्ट है जिसे बेलारूस के सैनिकों ने बंधक बना लिया है.

ऐसी ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

सबसे पहले हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे अकाउंट 'CNNUKR' और 'CNNafghan' से जुड़ी सर्च की और पाया कि इनमे से कोई भी अकाउंट अब मौजूद नहीं है.

ऐसा किसी अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठन से जुड़े अकाउंट के लिए बिल्कुल भी सामान्य बात नहीं है.

इसके बाद, हमने CNN की वेबसाइट पर जाकर बर्नी गोरस (‘Bernie Gores’) से जुड़ी जानकारी तलाशी. हमें सिर्फ एक ही रिजल्ट मिला जो दावे में बताई जा रही घटना से अलग था. लेकिन, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि किसी जर्नलिस्ट या एक्टिविस्ट की विवाद में मौत हुई है.

हमने वायरल दावे में इस्तेमाल किए गए स्क्रीनशॉट्स को क्रॉप कर उसमें दिख रहे शख्स वाला हिस्सा अलग किया और उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ‘Scroller’ नाम की एक वेबसाइट मिली, जिसमें इसी शख्स की कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. पेज का नाम था, ‘Wingsofredemptionwiki'.

यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर ‘Wingsofredemptionwiki' डालकर तस्वीरें देखीं.

यहां हमें वही फोटो मिली जिन्हें किसी जोर्डी जॉर्डन की बता शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से, हमने जोर्डी जॉर्डन या WingsofRedemption के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखा. इसमें हमने गेमप्ले की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ जॉर्डन का वीडियो देखा.

ऐसे ही एक लाइवस्ट्रीम में, जॉर्डन अपने दर्शकों के मैसेज और कमेंट पर 2 घंटे 11 मिनट तक प्रतिक्रिया देते देखे जा सकते हैं.

मतलब साफ है, CNN ने अफगानिस्तान या यूक्रेन में 'बर्नी गोरस' नाम के किसी पत्रकार या एक्टिविस्ट की हत्या के बारे में कोई ट्वीट नहीं किया. मनगढ़ंत जानकारी ट्वीट करने वाले अकाउंट्स अब सस्पेंड कर दिए गए हैं. ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीर यूट्यूबर गेमर जोर्डी जॉर्डन की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×