सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सांप्रदायिक भय पैदा करने वाला गाना सुना जा सकता है, जिसमें ये संकेत भी सुना जा सकता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) के आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण रोक दिया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस गाने को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बनाया है.
हालांकि, हमने पाया कि ये गाना संदीप आचार्य ने कंपोज किया था, जो खुद को एक 'हिंदूवादी गायक' के तौर पर बताते हैं. उन्होंने हमें बताया कि इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सपोर्ट में गाया था.
दावा
वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है: "मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया ये गाना:- सेकुलर हिन्दुओ की आँख खोलने के लिए पर्याप्त है, हम देख सकते है कि "सपा पार्टी" की क्या सोच है ?? फिर भी कुछ मूर्ख हिन्दू जाति के नाम पर सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं "

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने गूगल पर 'आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा' कीवर्ड सर्च करके देखा. इससे हमें 'Rudra Music' नाम के यूट्यूब हैंडल पर 30 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
इस यूट्यूब वीडियो में वायरल गाने को 39 सेकंड से सुना जा सकता है. वीडियो में गाने के लिए संदीप आचार्य को क्रेडिट दिया गया है.

यूट्यूब हैंडल पर संदीप आचार्य को क्रेडिट दिया गया है
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/Altered by The Quint)
यही नाम और कॉन्टैक्ट नंबर वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

वीडियो को ध्यान से देखने पर आप संदीप आचार्य का नाम देख सकते हैं
(फोटो: Twitter/ Altered by The Quint
हमने आचार्य से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वो मुस्लिम समुदाय से नहीं हैं.
उन्होंने क्विंट की वेबकूफ टीम को बताया कि, ''मैं एक हिंदूवादी गायक हूं और 300 से ज्यादा हिंदू समर्थक गाने गाए हैं. मैंने इस गाने को (वायरल गाना) भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में गाया है.
आचार्य ने यही वीडियो 8 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर कैप्शन में लिखा था: "कुछ हिन्दू भाइयों को ये गीत हिन्दू विरोधी लग रहा हैं, जबकि मैने आपको आगाह करने के लिए ये गीत गाया हैं के सपा जीत गई तो ऐसा होगा,फर्जी किसी के बहकावे में ना आए "

संदीप आचार्य ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से यही वीडियो शेयर किया था
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते एक हिंदू समर्थक गाने के वीडियो का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस गाने को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बनाया है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)