ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव से जुड़ा ये सांप्रदायिक गाना मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नहीं बनाया

गाना गाने वाले संदीप आचार्य खुद की पहचान एक हिंदूवादी गायक के तौर पर करते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सांप्रदायिक भय पैदा करने वाला गाना सुना जा सकता है, जिसमें ये संकेत भी सुना जा सकता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) के आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण रोक दिया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस गाने को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बनाया है.

हालांकि, हमने पाया कि ये गाना संदीप आचार्य ने कंपोज किया था, जो खुद को एक 'हिंदूवादी गायक' के तौर पर बताते हैं. उन्होंने हमें बताया कि इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सपोर्ट में गाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है: "मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया ये गाना:- सेकुलर हिन्दुओ की आँख खोलने के लिए पर्याप्त है, हम देख सकते है कि "सपा पार्टी" की क्या सोच है ?? फिर भी कुछ मूर्ख हिन्दू जाति के नाम पर सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं "

गाना गाने वाले संदीप आचार्य खुद की पहचान एक हिंदूवादी गायक के तौर पर करते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया है, जिनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल पर 'आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा' कीवर्ड सर्च करके देखा. इससे हमें 'Rudra Music' नाम के यूट्यूब हैंडल पर 30 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

इस यूट्यूब वीडियो में वायरल गाने को 39 सेकंड से सुना जा सकता है. वीडियो में गाने के लिए संदीप आचार्य को क्रेडिट दिया गया है.

गाना गाने वाले संदीप आचार्य खुद की पहचान एक हिंदूवादी गायक के तौर पर करते हैं.

यूट्यूब हैंडल पर संदीप आचार्य को क्रेडिट दिया गया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/Altered by The Quint)

यही नाम और कॉन्टैक्ट नंबर वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

गाना गाने वाले संदीप आचार्य खुद की पहचान एक हिंदूवादी गायक के तौर पर करते हैं.

वीडियो को ध्यान से देखने पर आप संदीप आचार्य का नाम देख सकते हैं

(फोटो: Twitter/ Altered by The Quint

हमने आचार्य से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वो मुस्लिम समुदाय से नहीं हैं.

उन्होंने क्विंट की वेबकूफ टीम को बताया कि, ''मैं एक हिंदूवादी गायक हूं और 300 से ज्यादा हिंदू समर्थक गाने गाए हैं. मैंने इस गाने को (वायरल गाना) भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में गाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार्य ने यही वीडियो 8 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर कैप्शन में लिखा था: "कुछ हिन्दू भाइयों को ये गीत हिन्दू विरोधी लग रहा हैं, जबकि मैने आपको आगाह करने के लिए ये गीत गाया हैं के सपा जीत ग‌ई तो ऐसा होगा,फर्जी किसी के बहकावे में ना आए "

गाना गाने वाले संदीप आचार्य खुद की पहचान एक हिंदूवादी गायक के तौर पर करते हैं.

संदीप आचार्य ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से यही वीडियो शेयर किया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते एक हिंदू समर्थक गाने के वीडियो का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस गाने को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×