ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधीर रंजन चौधरी का झूठा दावा- टैगोर की कुर्सी पर बैठे अमित शाह

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 8 फरवरी को संसद में भाषण देते हुए दावा किया कि अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह शांति निकेतन में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठ थे. इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शांति निकेतन को रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म स्थल बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

संसद में भाषण देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं को रविंद्र नाथ टैगोर के संबंध में सही जानकारी नहीं है.

0

संसद में दिए भाषण में 21 मिनट और 56 सेकंड बाद यह हिस्सा सुना जा सकता है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा - बीजेपी के नेता अमित शाह और नड्डा साहब चुनाव में बंगाल जा रहे हैं. रविंद्र नाथ टैगोर के शांति निकेतन में जा रहे हैं, कह रहे हैं कि यहां उनका जन्म हुआ. लोग हंस रहे हैं, हमें बुरा लगता है. हमारे अमित शाह जी जाकर रविंद्र नाथ टैगोर जी की कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विद्यापीठ गए थे. इस दौरान उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि भी दी. हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें अमित शाह के दौरे की फोटोज हैं.

पूरा भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट्समैन की रिपोर्ट में अमित शाह की फोटो है. सोशल मीडिया पर यही फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे हैं.

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर “Rabindranath Tagore’s Chair at Shanti Niketan” लिखकर सर्च करने से हमें टेलीग्राफ वेबसाइट पर 2015 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में रविंद्रनाथ टैगोर की कुर्सी की फोटो है. लेकिन, ये उस प्लेटफॉर्म से नहीं मिलती, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह बैठे थे.

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कुलपति का एक पत्र भी मिला. ये पत्र उन्होंने अधीर रंजन चौधरी को लिखते हुए स्पष्ट किया है कि अमित शाह जिस कुर्सी पर बैठे थे, वह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी नहीं थी. इसी कुर्सी पर पहले भी जवाहरलाल नेहरू, प्रणब मुखर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जैसी नामचीन हस्तियां बैठ चुकी हैं.

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें शेख हसीना के उसी प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए एक फोटो मिली, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह बैठे थे. बांग्लादेश की इस न्यूज वेबसाइट पर ये रिपोर्ट 2018 में पब्लिश की गई है.

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधीर रंजन चौधरी का दूसरा आरोप है कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने शांति निकेतन को रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म स्थल कहा. हमने 9 दिसंबर, 2020 को दिया गया जेपी नड्डा का भाषण सुना. इस भाषण में नड्डा कहते हैं - विश्व भारती यहां है, रविंद्र नाथ टैगोर यहां पैदा हुए, रविंद्र नाथ टैगोर ने जिस तरह से समाज को दृष्टि दी वो हम सबको मालूम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने नड्डा के बयान का गलत अर्थ निकालकर ट्वीट किया. बाद में तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी के हैंडल से ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

लोकसभा में भाषण देते समय अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर दो दावे किए, दोनों दावे फेक हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स - स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावे को फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम की तरफ से भी फेक बताया जा चुका है. मतलब साफ है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की तरफ से किए गए दोनों दावे फेक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×