ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के मेवात में हुई कांग्रेस नेताओं की रैली का नहीं है यह वायरल वीडियो

जियोलोकेशन की मदद से हमने पाया कि वीडियो महाराष्ट्र के लातूर में फिल्माया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमे लोग झंडे लेकर रैली करते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह हरियाणा के मेवात का वीडियो है.

वायरल पोस्ट में क्या है ?: वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने कैप्शन में लिखा है, 'मेवात ममन खान की रैली हिंदुओं की आंखें खोलने वाली रैली समझदार के लिए यह नजारा काफी लगभग सारे मुस्लिम देश के झंडे है. अब भी आंख न खुले तो जिंदा लाशें ही कहलाओगे.'(SIC)

जियोलोकेशन की मदद से हमने पाया कि वीडियो महाराष्ट्र के लातूर में फिल्माया गया था.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

हमारी टीम को व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी इस वायरल क्लिप के बारे में कई सवाल मिले थे. आप इसी तरह की पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्या ये दावे सच हैं ?: नहीं, यह दावे गलत हैं. यह वीडियो महाराष्ट्र के लातूर का है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ईद-ए-मिलाद उन नबी के जुलूस का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया और पाया कि 'SN_GM STAR' नाम के एक असत्यापित YouTube चैनल पर भी यही वीडियो अपलोड हुआ है.

  • इसे 23 सितंबर को पोस्ट किया गया था. इसके टाइटल में लोकेशन की पहचान महाराष्ट्र के 'लातूर' के रूप में की गई थी.

अन्य सोर्स: महाराष्ट्र में "महाराष्ट्र लातूर बाइक रैली" शब्दों के साथ कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए, हमें 'लातूर न्यूज' नाम के एक स्थानीय समाचार चैनल के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

  • यह वीडियो 19 सितंबर को शेयर किया गया था.

  • इसकी डिटेल में बताया गया था, "लातूर में ईद मिलादुन्नबी बाइक रैली."

विजुअल्स की तुलना: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की तुलना Youtube पर मौजूद विजुअल्स से की और दोनों में कई समानताएं पाईं. दोनों तस्वीरों में एक ही व्यक्ति भारतीय झंडा लिए हुए दिखाई दे रहा है.

जियोलोकेशन की मदद से हमने पाया कि वीडियो महाराष्ट्र के लातूर में फिल्माया गया था.

तुलना करने पर दोनों तस्वीरों में समानताएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं.

(source : YouTube/स्क्रीनशॉट/ऑल्टर्ड बाय द क्विंट)

वीडियो की लोकेशन की तलाश: टीम वेबकूफ ने इस यूट्यूब वीडियो में नजर आ रही दुकान के साइन बोर्ड की मदद से गूगल मैप्स पर लोकेशन को geolocate कर लिया.

  • 'Street View' ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें वो सटीक जगह मिल गई जहां यह वीडियो फिल्माया गया था.

नीचे दिए गए तस्वीरों की तुलना करने पर यह पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो असल में महाराष्ट्र के लातूर में रिकॉर्ड किया गया था न कि हरियाणा में, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया था.

जियोलोकेशन की मदद से हमने पाया कि वीडियो महाराष्ट्र के लातूर में फिल्माया गया था.

तुलना करने पर दोनों तस्वीरों में समानताएं स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.

(सोर्स: गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)

निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो लातूर का है न कि हरियाणा का.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×