ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने खुद को नहीं बोला 'बेवकूफ', भ्रामक है वायरल वीडियो

वीडियो के लंबे वर्जन में Rahul Gandhi को ये कहते सुना जा सकता है कि उनसे कुछ BJP सांसदों ने खुद को बेवकूफ बोला था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है. इस क्लिप में राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि देश में उनके जैसा दूसरा कोई बेवकूफ नहीं.

ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप में कई यूजर्स ने लिखा कि राहुल गांधी को आखिरकार ''सच्चाई का एहसास'' हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने पाया कि राहुल गांधी ने साल 2018 में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया था. वायरल वीडियो इसी भाषण के वीडियो को एडिट कर बनाया गया है. अपने संबोधन में उन्होंने बोला था कि कैसे भारतीय जनता पार्टी के कुछ ओबीसी सांसद उनके पास आए और कहा कि मेरे जैसा कोई बेवकूफ नहीं है.

दावा

ये क्लिप राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए शेयर की गई है, जिस पर कुछ यूजर्स ने कहा कि कम से कम राहुल गांधी को सच का एहसास हुआ. कुछ ने उन्हें 'पप्पू' कहते हुए ये भी लिखा कि राहुल गांधी ऐसा क्यों कहते हैं कि वो पीएम मोदी को सत्ता में लेकर आए.

ये वीडियो 2018 से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर किए गए अलग-अलग दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 14 जून 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसका टाइटल था, ''राहुल गांधी के बयान 'मेरे जैसा बेवकूफ' के पीछे का सच''.

वीडियो की लोकेशन से पता चलता है कि ये वीडियो नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का है.

यहां से मिली जानकारी का इस्तेमाल कर हमने गूगल पर 'Rahul Gandhi Talkatora Stadium' कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पूरे भाषण का वीडियो मिला.

ओबीसी सम्मेलन में संबोधन के 25 मिनट इस लंबे वीडियो के 15 मिनट 47 सेकंड से वायरल हो रहा हिस्सा सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"लोकसभा में नरेंद्र मोदी के ओबीसी सांसद मेरे पास आए... उनमें से एक ने मेरा हाथ पकड़ कर कहा 'राहुल जी, मेरे जैसा बेवकूफ इस देश में नहीं है. मैं उन्हें लाया, मैंने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया और आज, मैं, एक लोकसभा सांसद, उनके सामने एक शब्द भी नहीं बोल सकता. मैं ऐसा अकेला नहीं हूं जो ये बोल रहा है, ये सब डरे हुए हैं और इन सबके दिल में ये बात है.''
AICC OBC सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी

वो आगे कहते हैं कि कैसे सांसद ने उनसे कहा कि एक सांसद होने के बावजूद, पीएम मोदी ने "उन्हें बोलने नहीं दिया" और कोई भी उनकी बात नहीं सुनता, बात सिर्फ RSS की सुनते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Week की एक रिपोर्ट, जिसमें इस कार्यक्रम की एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है, में कहा गया है कि ओबीसी समुदाय के बीजेपी सांसदों ने संसद में कांग्रेस नेता से बात की थी.

इसके अलावा, क्विंट ने भी इस कार्यक्रम का वीडियो 2018 में अपलोड किया था, जिसमें वायरल हिस्से को 4 मिनट 51 सेकंड से सुना जा सकता है.

मतलब साफ है कि राहुल गांधी ने खुद को बेवकूफ नहीं कहा. उन्होंने 2018 में एक ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया था, उस दौरान के वीडियो का कुछ हिस्सा बिना किसी संदर्भ के शेयर किया जा रहा है. जिससे वीडियो देखने पर ये भ्रम फैल रहा है कि राहुल गांधी ने खुद को बेवकूफ कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×