ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पॉजिटिव मरीज फिटकरी का पानी पीकर नहीं होता नेगेटिव,दावा गलत

ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है जिससे साबित हो कि फिटकरी का पानी पीने से या इससे कुल्ला करने से कोरोना ठीक होता है

छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इससे बचाव और इसे ठीक करने के कई नुस्खे भी वायरल हो रहे हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर फिटकरी के फायदे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि फिटकरी से कोरोना से बचाव होगा और अगर कोरोना हो भी गया है तो इसका पानी पीने से ठीक हो जाएगा.

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा भ्रामक है. अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है जिससे साबित हो कि फिटकरी का पानी पीने से या इससे कुल्ला करने से कोरोना ठीक हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिटकरी के फायदे गिनाते एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: ''एक वस्तु जो तुम्हारे परिवार को कोरोना से बचाव करेगी''.

वीडियो में कहा जा रहा है कि “खाने के बाद एक गिलास पानी में फिटकरी डालकर 7 से 8 बार हिलाएं और उस पानी से कुल्ला करें, इससे कोरोना से बचाव होगा और अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो भी इस पानी को पीने से ठीक हो जाएंगे.”

सोशल मीडिया पर इससे मिलते-जुलते कई दावे शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि फिटकरी का पानी पीने से कोरोना ठीक हो जाएगा.

इन दावों का आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस दावे का सच जानने के लिए, डॉ. चंद्रकांत लहारिया, जन नीति और स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ, नई दिल्ली से बात की. उन्होंने क्विंट को बताया कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अभी तक कोरोना का कोई प्रमाणित इलाज नहीं मिला है. वैज्ञानिक आधार फिटकरी में ऐसा कुछ नहीं होता जिससे कोरोना ठीक हो. इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है और न ही ये वैज्ञानिक तौर पर ये बात लॉजिकल लगती है.

किसी भी पद्धति को तभी इलाज कहा जाता है जब उसे वैज्ञानिक आधार पर जांचा परखा जाता है. इसलिए, बिना किसी रिसर्च के किसी चीज को इलाज कहना गलत है और ये घातक हो सकता है. इस तरह के दावों से लोगों को इसलिए भी नुकसान हो सकता है क्योंकि इन पर विश्वास करके वो कोविड से संबंधित सावधानियां बरतनी बंद कर देते हैं. इससे बीमारी गंभीर हो सकती है.
पब्लिक पॉलिसी और मेडिकल सिस्टम एक्सपर्ट, डॉ. चंद्रकांत लहारिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू नुस्खों को तीन भागों में बांटा जा सकता है:

डॉ. लहारिया ने बताया कि दुनिया के हर हिस्से में कुछ लोकल और घरेलू नुस्खे इस्तेमाल किए जाते हैं. उन पर कभी भी ढंग से रिसर्च नहीं की गई. ये नुस्खे काम भी करते हैं या नहीं, ये कहना मुश्किल है.

इस तरह की प्रैक्टिसेस वैज्ञानिक तौर पर तीन भागों में बांटी जा सकती हैं. पहला हाफ यूजफुल जिनका कुछ उपयोग हो, दूसरा न्यूट्रल यानी न अच्छी हैं न बुरी और तीसरा हार्मफुल. फिटकरी को अगर कॉमन कोल्ड में लेंगे तो न्यूट्रल वाले भाग में रख सकते हैं लेकिन अगर उसे अनावश्यक इस्तेमाल करेंगे, तो नुकसानदायक हो जाएगी. माना कि फिटकरी पानी को प्योरिफाई करती है, लेकिन कोरोना के इलाज में इसकी कोई भूमिका नहीं है.
पब्लिक पॉलिसी और मेडिकल सिस्टम एक्सपर्ट, डॉ. चंद्रकांत लहारिया

उन्होंने कहा कि ये सलाह है कि इस तरह के नुस्खों से बचें. ये कहा नहीं जा सकता कि फिटकरी से क्या नुकसान होगा, लेकिन अनावश्यक रूप से किसी चीज का इस्तेमाल शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहता है आयुर्वेद?

इस बारे में और जानकारी के लिए हमने Ayurveda Growth at NirogStreet के को-फाउंडर और एवीपी डॉ. अनिरुद्ध मोहिते से बात की. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के मुताबिक फिटकरी का इस्तेमाल गरारा करने के लिए किया जाता है, लेकिन इससे कोविड ठीक नहीं होगा.

उन्होंने फिटकरी के और भी फायदे बताए जैसे कि फिटकरी से ब्लड लॉस रुकता है और ये एंटीबैक्टीरियल के तौर पर भी काम करती है. लेकिन फिटकरी एंटी वायरल के तौर पर भी काम करती है ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें किसी भी प्रमाणित सोर्स से ऐसी कोई रिपोर्ट या रिसर्च नहीं मिली जिससे ये साबित होता हो कि फिटकरी का पानी पीने या उससे गरारा करने से कोरोना ठीक हो जाता है.

मतलब साफ है कि ये दावा भ्रामक है कि फिटकरी वाला पानी पीने से या उस पानी से गरारा करने से कोरोना का इलाज संभव है.

(ये स्टोरी क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×