(ये वीडियो सुनने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.
धन्यवाद - टीम वेबकूफ)
कोरोना महामारी की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया ने बहुत कुछ खोया है. महामारी की वजह से लोगों को न सिर्फ शारीरिक या आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है. हमने मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. समीर पारिख से बात कर ये जानने की कोशिश की है कि कैसे महामारी की वजह से उपजे तनाव से खुद को दूर किया जा सकता है.
महामारी से हुए नुकसान को कैसे हैंडल करें?
कोरोना की वजह से बहुत से लोगों ने अपनी नौकरियां खोईं और बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया. ऐसे में दुख और परेशानी जो लोगों ने झेली है उससे निपटने के लिए डॉ. पारिख बताते हैं कि,
जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके लिए सबसे जरूरी है सपोर्ट. अगर आपके आस-पास या जान-पहचान में किसी के साथ ऐसी दुर्घटना हुई है, तो अपनी मौजूदगी उन्हें दिखाइए और उन्हें एहसास कराइए कि वो अकेले नहीं हैं.
जॉब जाने के तनाव से खुद को कैसे बाहर निकालें?
डॉ. पारिख का कहना है कि अगर आपकी जॉब चली गई है, तो इसे सिर्फ खुद से जोड़कर ये मत सोचें कि आपमें कोई कमी है, इसलिए ऐसा हुआ, बल्कि इसका कारण बाहरी है. और इस बाहरी कारण यानी महामारी की वजह से आप अकेले नहीं हैं बल्कि दुनियाभर में बहुत से लोगों को इसका सामना करना पड़ा है. इसलिए सकारात्मक रहे.
महामारी का दंश झेल रहे बच्चों से कैसे करें डील?
स्कूल जाने वाले बच्चे पिछले दो सालों से स्कूल नहीं जा रहे. जो महामारी की शुरुआत में बहुत छोटे थे उनका पूरा 2 साल से ज्यादा समय घर में बीता. ऐसे बच्चों की मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा है. ऐसे में उन्हें समझाने के लिए डॉ. पारिख कहते हैं. इन बच्चों के जीवन से दो चीजें मिसिंग थीं.
आउटडोर यानी फिजिकल एक्टिविटीज की कमी
पीयर टू पीयर इंटरैक्शन यानी नए दोस्त नहीं बना पा रहे थे
इसलिए हमारा फोकस रहना चाहिए कि-
बच्चे फिजिकल एक्टिविटीज करें
आर्ट रिलेटेड एक्टिविटीज करें
सोशल स्किल्स और सोशल एक्टिविटीज करें. नए लोगों से मिलें
टीनएजर्स के लिए डॉ. पारिख ने कहा कि एग्जाम से जुड़ी एंग्जायटी न पालें. क्योंकि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं है. इसलिए, अपनी दिनचर्या ठीक रखें और पढ़ाई करते रहें.
कैसे निपटें तनाव से और कैसे सही रखें मानसिक स्वास्थ्य?
डॉ. पारिख कहते हैं कि कोरोना की वजह से दिनचर्या, कामकाज के तरीके जैसी बहुत सी चीजों में बदलाव आया है. जिस वजह से लोगों में तनाव आया. लेकिन तनाव का मतलब ये नहीं है कि आप मानसिक रूप से बीमार हैं. ये तो स्वाभाविक है. इससे निपटने के लिए उन्होंने तीन कारगर तरीके बताए.
दिनचर्या सही रखें
लोगों से मिले-जुलें और बात करें
सोच में सकारात्मकता लाएं
फेक खबरों से दूर रहें, पैनिक होने से बचें
डॉ. पारिख कहते हैं कि अगर घर में या आपके किसी खास को कोरोना है तो स्ट्रेस स्वाभाविक है. हालांकि, इस दौरान परेशान होने के बजाय अपना अप्रोच सही रखें और बिना समय की बर्बादी के डॉ. से संपर्क करें. और खुद से कुछ भी करने या सोचने की जरूरत नहीं है. डॉ. की सलाह को ही फॉलो करें.
इसके अलावा, हमें दूसरों को भी इससे निपटने के तरीकों को बताना है और लोगों को इनकरेज करना है कि वो वैक्सीनेशन कराएं. डॉ. पारिख कहते हैं कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम फेक और भ्रामक खबरों से दूर रहें. सही जानकारी को सही स्रोत से लें, ताकि पैनिक होने से बचा जा सके.
(ये वीडियो द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)
(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)